Saturday, July 27, 2024
Business

25 Jan 2024 Stock Market: शेयर मार्केट में आया भूचाल, 700 अंको तक टूटा सेंसेक्स…

Stock Market : आज 25 Jan के दिन शेयर बाजार में फिर गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार के दिन हुई भारी बिकवाली के बाद बुधवार को बाजार में रिकवरी देखी गई। वहीं एक्सपायरी के दिन आज फिर निफ्टी-सेंसेक्स 1% तक टूट गई.

आज सेंसेक्स 1% गिरकर 70,324 के निचले स्तर पर आ गया है, वही आज निफ्टी भी 0.9 प्रतिशत गिरकर 21,247 के निचले स्तर पर आ गया है. आज सभी सेक्टर में गिरावट के साथ कारोबार किया जा रहा है.

क्या और देखी जाएगी गिरावट?

आज बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव आईटी शेयरों का देखा जा रहा है. आज निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब पौने 2 फीसदी तक गिर गया है. आज निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा और एफमसीजी इंडेक्स में भी गिरावट के साथ कारोबार किया जा रहा है.

इन 4 कारणों से देखी जा रही गिरावट

मार्केट में गिरावट की 4 वजहों से देखी जा रही है. जैसे की विदेशी निवेशकों की बिकवाली, आईटी-बैंक शेयरों में गिरावट, वॉलेटिलिटी और यूएस में ट्रेडरी यील्ड के बढ़ना. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले कुछ सेशन में बाजार की चाल साइडवेज रहेगी. बात यह है कि इस सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली से मार्केट में सेंटिमेंट बिगड़े हैं. भारत में अब तक विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक 19,300 करोड़ रुपये के शेयर से बेचे हैं.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।