Rule Change 1 January 2025 : साल 2024 खत्म होने को बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं और नया साल 2025 आने वाला है. ऐसे में नए साल के आगमन होते ही आम आदमी से जुड़े कई जरूरी नियम में भी बदलाव होने वाला है. जिनका असर आम आदमी के जेब पर सीधा होने वाला है. अगर बात करें नियम में बदलाव की तो इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतें, पेंशन से जुड़े नियम, और एफडी से जुड़े नियम होंगे.
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की दामों की समीक्षा करता हैं. हालांकि, डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर (14.2Kg) की कीमत में पिछले कुछ महीनों से बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. इधर, इंटरनेशनल मार्केट में Crude Oil की कीमत $73.58 प्रति बैरल है, जिससे भविष्य में दामों में बदलाव हो सकता है.
वही, बताया जा रहा है की नया साल 2025 पेंशन धारकों के लिए राहत लेकर आ रहा है. 1 जनवरी से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशन निकासी के नियमों को आसान बना दिया है. अब पेंशनभोगी भारत के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन की राशि निकाल सकेंगे. इसके लिए पेंशनभोगी को एक्स्ट्रा वेरीफिकेशन की जरुरत नहीं होगी.
जबकि, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने NBFCs और HFCs के लिए FD से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. यह नया नियम 1 जनवरी से लागू होंगे. इन बदलावों के तहत जमा (Deposit) की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ आवश्यक प्रावधान किए गए हैं. इसमें आम जनता से जमा (Deposit) लेने, चल परिसंपत्ति का एक हिस्सा सुरक्षित रखने और जमा (Deposit) का बीमा कराने जैसे बदलाव शामिल हैं.