Pension Scheme : अब 60 नहीं बल्की..50 वर्ष की उम्र से मिलेगा पेंशन! जानें – क्या है पूरी खबर….

Old Pension Scheme : मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Pension Scheme) के तहत देवघर जिले के सभी प्रखंडों में आज से लेकर 3 दिन का शिविर लगाया जाएगा। पहले लोगों को 60 साल की उम्र के बाद ही वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी लेकिन अब मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 50 साल के बाद ही पेंशन (Pension) मिलना शुरू हो जाएगी। इस योजना के तहत 50 साल की महिला सहित ST/SC के पुरुषों को भी फायदा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Pension Scheme) के तहत यह कैंप 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी 2024 तक लगेगा। इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेज लाने होंगे? कौन सी तारीख को कौन से प्रखंड में शिविर लगाया जाएगा? इन सब की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।

देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले की महिलाओं के साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के 50 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को भी मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Pension Scheme) का लाभ दिया जाएगा। अगर कोई इस योजना का फायदा लेना चाहता है तो व्यक्ति को वोटर आईडी कार्ड, पुरुष आवेदक जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक खाता एवं अपना अपना फोटो लाना होगा। आइये बताते है कि कौनसी जगह कहाँ शिविर लगेगा?

20 फरवरी को यहां लगेगा शिविर

देवघर प्रखण्ड अन्तर्गत खोरीपानन, झिलुवा चांदडीह, ग्वालबदिया, पुनासी, अंधरीगादर, केनमनकाठी, मानिकपुर व सरसा में किया जाएगा। सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड अन्तर्गत भौंड़ाजमुआ, बिंझा, ब्रह्मोतरा व दौन्दिया है, देवीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत दरंगा, बारावॉ, मानपुर, रामूडीह, फुलकरी व कसाठी है। सारवां प्रखण्ड अन्तर्गत बैजुकुरा, पहारिया, बन्दाजोरी, बनवरिया व डकाय है। साथ ही मोहनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत बारा, रढ़िया, बीचगढ़ा, बंका, ताराबाद, नयाचितकाठ, सरासनी, मलहारा व मेदनीडीह शामिल है। पालोजोरी प्रखण्ड अन्तर्गत बगदाहा, बांधडीह, बरजोरी, बसाहा, बसबुटिया, विराजपुर, भुरकंडी व धावा शामिल है। सारठ प्रखण्ड अन्तर्गत पथरड्डा, बोचबांँध, बसहाटाँड़, नवादा, दुमदुमी, लगवां, आसनबनी, बड़बाद, सारठ, बगडबरा, कचुआबांक, जमुआसोल, सधरिया, फुलचुवां, मंझलाडीह, कुकराहा व झिलुवा है। करौं प्रखण्ड अन्तर्गत बारा, बधनाडीह, पाथरौल, टेकरा व करौं है। मधुपुर प्रखण्ड अन्तर्गत बुढ़ैई, पथलजोर, दर्वे, घघरजोरी, दलहा, बड़ानारायणपुर व उदयपुरा शामिल है। मारगोमुण्डा प्रखण्ड अन्तर्गत बाघमारा, बनसीमी, चेतनारी और लहरजोरी है।

21 फरवरी को इस जगह लगेगा शिविर

मोहनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत भिखना, झारखण्डी, हरकट्टा, कटवन, दहीजोर, चकरमा, बाघमारी किताखरबा, सुअरदेही, पोस्तवारी व बलथर में होगा। देवघर प्रखण्ड अन्तर्गत शंकरी, गिधनी, टाभाघाट, कोकरीबांक, धरवाडीह, नावाडीह, संग्रामलोढ़िया व महतोडीह उदयपुरा पंचायत में किया जाना है। पालोजोरी प्रखण्ड अन्तर्गत दुधानी, जमुवा, जीवनाबांध, क्चुवासोली, पहरूडीह, कसरायडीह, खागा व कुंजबोना है। सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड अन्तर्गत जरका-1, जरका-2, खिजुरिया व कुसुमथर है.देवीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत अमडीहा, टटकियो, बाघमारी, झुमरबाद व झुण्डी है। करौं प्रखण्ड अन्तर्गत कसैया, नागादरी, सिरसा, बिरनगड़िया व गंजेवारी है। सारवां प्रखण्ड अन्तर्गत डहुआ, दौन्दिया, भण्डारो व सारवाँ में है। मारगोमुण्डा प्रखण्ड अन्तर्गत पिपरा, मारगोमुण्डा, सुग्गापहाड़ी और महुआटांड़ है। मधुपुर प्रखण्ड अन्तर्गत जाभागुड़ी, धमनी, सुग्गापहाड़ी-2, गोविन्दपुर, गड़िया, मिसरना व चरपा है।

22 फरवरी के दिन इस जगह लगेगा शिविर

मोहनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत जमुनिया, ठाढ़ियारा, घुटियाबड़ा असहना, मोरने, घोंघा, तुम्बावेल, बांक, झालर व रघुनाथपुर है। देवघर प्रखण्ड अन्तर्गत सातर खोरपोश, गौरीपुर, चाँदडीह, खसपैका, मसनजोरा, बसवरिया व पिछड़ीबाद में किया जाना है। सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड अन्तर्गत मगडीहा, महापुर, सोनारायठाढ़ी व ठाढ़ीलपरा है। सारवां प्रखण्ड अन्तर्गत कुशमाहा, रक्ति, लखोरिया, जियाखाड़ा व नारंगी है। सारठ प्रखण्ड अन्तर्गत शिमला, कैराबांक, ठाढ़ी, पलमा, आराजोरी, बाभनगामा, चितरा, डिण्डाकोली, सबैजोर, अलुवारा व पथरड्डा है। देवीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत धोबाना, राजपुरा, हुसैनाबाद, जितजोरी, महुआटॉड व भोजपुर है। करौं प्रखण्ड अन्तर्गत रानीडीह, बदिया, डिण्डाकोली व सालतर है। पालोजोरी प्रखण्ड अन्तर्गत कुंजोड़ा, महुवाडाबर, मटियारा, कांकी, पालोजोरी, पथरघटिया, रघुवाडीह, सगराजोर व शिमलगढ़ा है। मारगोमुण्डा प्रखण्ड अन्तर्गत मुरलीपहाड़ी, पन्दनियां, कानो, रामपुर व महजोरी पंचायत में आयोजन किया जा रहा है। मधुपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पसिया, भेड़वा, गोनैया, साप्तर, पटवाबाद, सिकटिया व जमुनी है।