कानूनी पेच में फंसे साइकिल गर्ल ज्योति के पिता,जानिए क्या है मामला

डेस्क : कोरोना संक्रमण के बीच अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर गुड़गांव से दरभंगा 12 सौ किलोमीटर लाने वाली साक्षी बेटी साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर ज्योति के पिता पर एक नया आरोप लगा है। ज्योति के इस जज्बे को सिर्फ देश ही नहीं विदेश तक के लोग भी सलाम किया था ज्योति के इसी संघर्ष और हिम्मत से कायल होकर फिल्मकार विनोद कापड़ी ने भागीरथी फिल्म्स के बैनर तले ज्योति की कहानी पर फिल्म बनाने की योजना भी बनाई डाली।

अब इस में ज्योति के पिता मोहन पासवान को मुंबई के एक वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण कंपनी ने लीगल नोटिस भेजा है कंपनी ने ज्योति के पिता पर करार तोड़ने पर आपत्ति जताई है और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

क्या है मामला आपको बता दें कि बीते 27 मई को दरभंगा प्रखंड के सिरहुल्ली निवासी साइकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान ने भागीरथी फिल्म कंपनी के साथ फिल्म बनाने के लिए करार दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए 2 लाख 51 हजार कंपनी ने देने का अनुबंध हस्ताक्षर किया था और पहली किस्त 51 हजार रुपये खाते में भेज दिए,साथ ही शुरुआत कागजात पर दस्तखत भी कर फिल्म बनाने का अधिकार ज्योति के पिता मोहन पासवान ने विनोद कापरी को दिया था।

लेकिन अब यह बात सामने आ रही है कि भागीरथी फिल्में ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मोहन पासवान ने शाइन कृष्णा से भी फिल्म का करार कर लिया है जो अवैध और गैरकानूनी है। विनोद कापड़ी खुद ज्योति से मिलना चाहते थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह संभव नहीं हो पाया, बाद में ज्योति के पिता ने बताया कि वह शादी में व्यस्त हैं इसके बाद जब संपर्क करने की कोशिश हुई तो कहा गया लखनऊ गए हुए है,फिर बताया गया कि दिल्ली ट्रायल में गए हैं जिसके कारण से नहीं मिल पाए।अब जबकि पता चला है कि उन्होंने अन्य कंपनी से करार कर लिया है जो कि गैरकानूनी है।

कंपनी ने कहा है कि कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने से अच्छा है कि आप इस शाइन कृष्णा से जो अवैध करार किया है उसे रद्द कर दे, कंपनी ने इसके लिए के पिता को लीगल नोटिस भेजा है। इस बीच मीडिया ने जब ज्योति और उसके पिता से उनका पक्ष जानना चाहा तो लोग सामने ही नहीं आ रहे हैं जानकारी के अनुसार ज्योति के पिता नेता का कहना है कि करार उन्होंने नहीं तो रहा है बल्कि कंपनी में देरी की है। कोर्ट की कार्रवाई का सामना करने को तैयार है और अपना पक्ष भी कोर्ट में रखेंगे।