CM Nitish Kumar पर बरसीं रावड़ी देवी, कहा- ‘हमने नहीं बुलाया, खुद ही आए थे’,…

डेस्क : सियासी उठापटक के बाद बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राजद छोड़कर एनडीए के साथ बिहार चला रहे हैं। हाल ही में सत्ता परिवर्तन के बाद भी राजद परिवार खामोश नजर आया। लेकिन अब धीरे-धीरे उनका गुस्सा बाहर आने लगा है। दरअसल, नीतीश कुमार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने पलटी मार दिया था, तब वे खुद आये थे तो हमने उन्हें नहीं बुलाया था। राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है।

जांच पर राबड़ी देवी का बयान

लालू परिवार के खिलाफ जांच के नीतीश कुमार के बयान पर राबड़ी देवी ने कहा, ‘जांच होने दीजिए, 25 साल से हमारी जांच हो रही है, लेकिन कुछ नया कहां निकल रहा है।’ देश और बिहार की जनता हमारे साथ है।” बयान देते वक्त तेजस्वी यादव की बेटी कात्यानी भी राबड़ी देवी की गोद में थीं।

तेजस्वी यादव ने आज से बिहार में जन विश्वास यात्रा शुरू कर दी है। इस मौके पर उन्होंने मां राबड़ी देवी और पिता लालू यादव से आशीर्वाद लिया। लालू प्रसाद यादव ने कहा, “मेरा आशीर्वाद उनके साथ है, उन्होंने बहुत काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। मैं लोगों से उनका समर्थन करने का आग्रह करता हूं।”

तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला

इसी यात्रा पर मुजफ्फरपुर पहुंचे तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप देखिए, सीएम को एक कार्यकाल में पांच साल का मौका मिला, लेकिन उन्होंने एक ही कार्यकाल में तीन बार शपथ ली। यह तीसरा पक्ष है। हम पीएम मोदी की इस गारंटी को चुनौती देते हैं कि वह नीतीश कुमार की गारंटी लेंगे कि वह अगली बार बदलेंगे या नहीं।