Car Airbag : क्या सीट बेल्ट न पहनने पर एयरबैग नहीं करता है काम? ज्यादातर लोग रहते हैं कन्फ्यूज!

Car Airbag : अगर आप गाड़ी में कहीं पर जा रहे हैं तो दुर्घटना से बचने का सबसे सुरक्षित जरिया एयरबैग होता है। अगर कार एक्सीडेंट (Car Accident) के दौरान आपकी गाड़ी का एयरबैग (Car Airbag) खुल जाता है तोआपको गंभीर चोटों से बचा सकता है। लेकिन एयरबैग खुले इसके लिए सीट बेल्ट लगा होना जरूरी है या नहीं? इसका सीट बेल्ट से क्या संबंध है? इस बात को लेकर अधिकतर लोग कंफ्यूज रहते हैं। लेकिन आज हम आपको इसका सच बताने वाले हैं।

आपको सबसे पहले यह बता दे कि एयरबैग (Car Airbag) का सही से काम करने के लिए आपका सीट बेल्ट (Seat Belt) लगाना जरूरी है। जब आपने सीट बेल्ट लगा रखा होता है और गाड़ी अचानक रूकती है तो सीट बेल्ट आपको आगे नहीं जाने देता। इस कारण वे तेज स्पीड से एयरबैग (Car Airbag) से टकराने से बच जाते हैं। सीट बेल्ट लगे होने के कारण ही एयरबैग सही से खुल पाता है और सीट पर बैठे हुए व्यक्ति को अतिरिक्त सुरक्षा देता है।

होता है जोखिम

अगर आपने सीट बेल्ट (Seat Belt) नहीं लगा रखा है तो कर एक्सीडेंट के दौरान आप बहुत ही तेजी से एयरबैग के ऊपर गिरते हैं। इससे आपको ज्यादा चोट लगने का खतरा रहता है। कई मॉडर्न व्हीकल्स में सीट बेल्ट का प्रॉपर यूज, सेंसर्स के जरिए एयरबैग सिस्टम से भी लिंक्ड रहता है। अगर सिस्टम को पता चलता है कि सीट बेल्ट का उपयोग नहीं किया जा रहा है या इसे सही तरीके से नहीं बांधा गया है, तो यह बैठने वाले की स्थिति को देखते हुए बेहतरी प्रोटेक्शन देने के लिए एयरबैग (Car Airbag) के डिप्लॉयमेंट को एडजस्ट कर सकता है।

इस तरह अगर अच्छी तरह से समझा जाये तो एयरबैग के प्रॉपर फंक्शन और टक्कर के दौरान यात्री की सुरक्षा को ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित करने के लिए सीट बेल्ट पहनना जरूरी है। इसके साथ ही अगर आप गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं तो यह भारत में गैरकानूनी है। इसका मतलब कानून की सुरक्षा के साथ ही खुद की सुरक्षा और एयरबैग खुलने के लिए बहुत जरूरी है कि आप सीट बेल्ट जरूर लगाएं।