PAN Card 2.0 Kya hai : भारत में रहने वाले हर किसी के पास अपना खुद का दस्तावेज है. क्योंकि यह दस्तावेज के बिना आप कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं. आम तौर पर हर नागरिक के पास आधार कार्ड तो जरूर होता है चाहे वह बच्चा हो बूढ़ा हो या फिर जवान..अब धीरे-धीरे पैन कार्ड (PAN Card) भी आधार कार्ड की तरह महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. ऐसे में पैन कार्ड से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है.
दरअसल, मोदी सरकार ने पैन कार्ड (PAN Card) के बाद अब पैन कार्ड 2.0 को पेश किया है. जो कि पैन कार्ड (PAN Card) का नया अपग्रेडेड वर्जन है. बता दे की केंद्र सरकार ने Digital India के तहत PAN Card 2.0 शुरू करने का ऐलान कर दिया है. अब PAN Card 1.0 की जगह PAN 2.0 शुरू किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, नए पैन कार्ड 2.0 में QR Code भी होगा. इस QR Code की मदद से पैन कार्ड की पहचान करना काफी आसान हो जाएगा. यह नया वाला PAN Card 2.0 आधार कार्ड की तरह होगा. उसे Scan करके ऑनलाइन आसानी से वेरिफिकेशन प्रक्रिया को कंप्लीट किया जा सकेगा.
अब सवाल ये है कि क्या सभी लोगों को यह नया वाला 2.0 PAN Card बनवाना होगा? तो आपको बता दें कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है. जिनके पास पहले से ही पुराना वाला पैन कार्ड मौजूद है, उनका वही पैन कार्ड काम करेगा. उन्हें दोबारा से पैन 2.0 बनवाने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, जो लोग PAN Card को अपडेट करवाना चाह रहे हैं. वह जब बदलाव करवाएंगे तो उनका जो अपडेटेड PAN Card होगा वह पैन जैसा 2.0 होगा.