Onion Price Hike : फिर रुला सकती है प्याज, जानें- कितनी बढ़ेंगी कीमतें…

सुमन सौरब
2 Min Read

Onion Price Hike : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई आम जनता के लिए एक बड़ी मुसीबत बनती जा रही है. खासकर, पिछले कुछ सालों से प्याज की कीमतें ने रुला कर रख दिया है. देखा जाए तो 70-80 रुपये प्रति किलो बिकने वाली प्याज पिछले कुछ समय से 40-50 रुपये प्रति किलो के आसपास बिक रही है. ऐसे में एक बार फिर से प्याज की कीमत में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

ऐसे में अब आप लोग सोच रहे होंगे आखिर प्याज की कीमत अचानक इतनी बढ़ कैसे जाती है तो आपको बता दें कि इसमें सबसे बड़ा कारण है भारत सरकार द्वारा प्याज के एक्सपोर्ट बैन को हटाना….मतलब प्याज के दाम को काबू में करने के लिए सरकार ने कुछ माह पहले एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था.

दरअसल, भारत सरकार के इस फैसले का मुख्य ये उद्देश्य था कि देश के बाजारों में प्याज की आपूर्ति बढ़ाई जा सके और प्याज की कीमतों को कंट्रोल किया जा सके. ऐसे में भारत सरकार ने इस बैन को हटा दिया है. इस वजह से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में प्याज की मांग बढ़ गई है.

इधर, सरकार ने प्याज पर लगने वाले एक्सपोर्ट चार्जेस (Export Charges) में भी बदलाव किए हैं. पहले जहां 40% टैक्स लगता था, उसे सरकार ने अब घटाकर 20% कर दिया है. इससे किसानों को फायदा होगा. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी अब किसान प्याज को बेच सकते हैं. लेकिन इस वजह से भारतीय मार्केट में प्याज की कमी होने लगेगी और प्याज के दामों में बढ़ोत्तरी हो सकती है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।