OLA Deliver Groceries : आज के समय में बढ़ते टेक्नोलॉजी का देखते हुए लोगों के पास भी इतना समय नहीं रह गया है कि वह दुकानों या स्टरों से जाकर घरों के ग्रॉसरी का सामान तक लेकर आ सके। ऐसे में लोग ज्यादातर ऑनलाइन तरीके से ग्रॉसरी या अन्य सामान खरीदना प्रेफर कर रहे हैं।
ऐसे में लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए Swiggy और Zomato जैसी बड़ी कंपनियां मार्केट में पहले से मौजूद है। लेकिन अब ओला भी कैब सर्विस के साथ-साथ लोगों के घर तक आटा, नमक, तेल और अन्य ग्रॉसरी सामान पहुंचाने का फैसला ले लिया है। इस सर्विस के शुरू होने के बाद कंपनी ने दावा किया कि अब 10 मिनट में ही लोगों के घरों तक उनकी जरूरत के सामान पहुंचा दिए जाएंगे।
सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर मिली जानकारी
दरअसल, ओला कैब्स के मालिक भाविश अग्रवाल ने ओला कैब्स ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स प्लेटफार्म की ओर क्विक डिलीवरी मार्केट में जोरदार एंट्री की है। इसकी जानकारी कंपनी के मालिक भविष्य अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर देते हुए कहा कि अब से देशवासियों को उनकी जरूरत क्या सामान 10 मिनट में ही उनके घर तक पहुंचा दिए जाएंगे और इस दिशा में हम तेजी से कम कर रहे हैं ताकि लोगों का समय बच सके और उन्हें कम से कम समय में उनकी जरूरत के सामान मिल सके।
30% तक मिलेगी छूट
वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिली जानकारी में अभी बताया गया है कि ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद लोगों को 30% तक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा साथ में ही लोगों के घर तक फ्री डिलीवरी की जाएगी और सबसे बढ़िया ऑप्शन है कि लोग अपने समय अनुसार सामान के डिलीवरी को भी तय कर सकेंगे।
इन कंपनियों को मिलेगी टक्कर
दरअसल, क्विक डिलीवरी सर्विस मार्केट में Swiggy और Zomato जैसी बड़ी कंपनियां मार्केट में मौजूद हैं। ऐसे में अब ओला कैब्स भी इस मार्केट में एंट्री कर चुकी है और इस कंपनी की एंट्री के बाद माना जा रहा है कि बाकी सभी क्विक डिलीवरी सर्विस कंपनियों को चुनौती मिलने वाली है। हालांकि, इस मार्केट में कई कंपनियों का पहले से एंट्री हो चुका है लेकिन फ्लिपकार्ट में भी हाल के दिनों में एंट्री किया है और अभी ओला कैब्स की एंट्री भी हो चुकी है।