खुशखबरी! फिर से मिलने लगी LPG Subsidy, फटाफट चेक करें Account में पैसे आया या नही..

डेस्क : एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas) गैस को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। सरकार ने एलपीजी गैस पर एक बार से सब्सिडी (LPG Subsidy) बहाल कर दिया है। कई उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी के पैसे आई है। दरअसल सब्सिडी नहीं मिलने की कई लोगों ने शिकायत की थी, इन वजहों से एक बार फिर सब्सिडी दिए जाने लगी है।

वहीं लोगों के खाते में सब्सिडी राशि आई है। गैस सब्सिडी के तौर पर केवल 72.57 रुपये दिए गए हैं। बता दें कि गैस सब्सिडी के पैसे सभी खाते में अलग-अलग जारी किए गए हैं। ऐसे में उपभोक्ता काफी दुविधा में हैं। कई लोगों के खाते में 72.57 तो कइयों के खाते में 158.52 रुपये तो बहुतों के खाते में 237.78 रुपये आए हैं। ऐसे में आप भी आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी आई या नहीं आई है।

इस प्रकार खाते में सब्सिडी करें चेक

  • सब से पहले एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mylpg.in पर जाएं।
  • अब आप अपने सर्विस प्रोवाइडर को चुने यानी आप जिस कंपनी का गैस सिलेंडर उपयोग करते हैं उसे चुने।
  • अब यदि आप वेबसाइट पर नए हैं तो न्यू यूज़र्स के विकल्प को चुनकर लॉगइन कर लें।
  • अब इस नए पेज पर न्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री के विकल्प को चुन लें।
  • इसके बाद आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि कितनी सब्सिडी आई है।
  • वहीं सब्सिडी