क्या तुरंत खत्म हो जाती है आपकी LPG Gas Cylinder, जान लें बचत करने के ये तरीके…

Share

LPG Gas Ki Bachat Karne Ke Tarike : देखा जाए तो आज के समय में लगभग सभी घरों में खाने बनाने के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता हैं. हालांकि, कई लोग अभी भी कोयला, उपले, लकड़ी आदि का उपयोग करते हैं….

ऐसे में अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि उनके एलपीजी गैस सिलेंडर जल्दी खत्म हो जाती है. इसी सिलसिले में आज के इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे खास तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप गैस की बचत कर सकते हैं….

प्रेशर कुकर : अगर आप भी जल्दी गैस खत्म होने से परेशान है तो, आपको प्रेशर कुकर में खाना पकाना चाहिए. प्रेशर कुकर में खाना पकाकर आप गैस की खूब बचत कर सकते हैं. आप दाल या चावल को हमेशा प्रेशर कुकर में ही पकाये…

कम आंच पर खाना पकाएं : आप कम आंच पर भी भोजन पकाकर गैस की अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं. कई लोग गैस की फ्लेम को ज्यादा तेज करके खाना पकाते हैं. इसमें गैस की काफी ज्यादा खपत होती है. मध्यम-धीमीं आंच पर खाना पकाने से भोजन अच्छे से पकता है और गैस की भी कम खपत होती है….

खाना पकाते समय बर्तन को ढककर रखें : भोजन पकाते समय यह बात तो सभी लोगों को मालूम होना चाहिए, आपको हमेशा बर्तन ढककर रखना चाहिए. बर्तन को ढककर खाना पकाने से भोजन जल्दी पकता है और गैस की भी कम खपत होती है….

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019