1 February के दिन सरकार ने दिया झटका- LPG सिलेंडर के बढ़ गए दाम, चेक करें ताजा रेट…

LPG Price : ऑयल मार्केटिंग कंपनियां फरवरी के पहले दिन ही बजट आने से पहले एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) के दाम बढ़ा दिए हैं। फरवरी के पहले दिन ही LPG से लेकर ATF के दाम बढ़ा दिए हैं। आज 1 फरवरी के दिन राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹14 बढ़ चुकी है।

एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Price) में यह बढ़ोतरी दिल्ली जयपुर इंदौर आगरा मेरठ लखनऊ मुंबई अहमदाबाद समेत पूरे देश में लागू हो चुकी है। लेकिन कीमत में बढ़ोतरी 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

मौजूदा समय में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम दिल्ली में 903 रुपये हैं, जबकि कोलकाता में 929 रुपये है। 1 फरवरी के दिन मुंबई में 902.5 रुपये और चेन्नई में 918.5 रुपये है। आखरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (LPG Price) 30 अगस्त 2023 को बदले थे। जबकि दिल्ली में 1 मार्च 2023 को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1103 रुपये थे, लेकिन इसे बाद में 200 रुपये सस्ता कर दिया गया।

आज क्या है कीमत

अगर कमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत 1755.50 रुपये से बढ़कर 1769.50 रुपये हो गई है। वहीं मुंबई में 1708.50 रुपये से बढ़कर कीमत 1723.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1869 रुपए से बढ़कर 1887 रुपये हो गई है। वहीं चेन्नई में इसकी कीमत अब 1924.50 रुपये से बढ़कर 1937 रुपये हो गई है।

50 बार बदली कीमत

एक तरफ पिछले 3 साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Price) 17 बार बदली गई है तो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत हर महीने बदलती रहती है। गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमत में होने वाले इन बदलाव से कभी ग्राहकों को राहत मिली है तो कभी परेशानी हुई है। इंडियन ऑयल कंपनी (IOC) के आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी 2021 से 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1349 रुपये थी, जो अब तक 50 बार बदल चुकी है।