Business

सावधान! Bank Account में इतना कैश जमा हुआ तो मिल सकता है नोटिस, यहां जानें-

Savings Account Cash Deposit Limit : क्या आप भी हाल ही में अपने बैंक खाता में कैश जमा करने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए. दरअसल, इनकम टैक्स विभाग ने काले धन पर लगाम लगाने और इनकम टैक्स चोरी को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं.

जानकारी के मुताबिक, अगर आप 1 साल में अपने सेविंग बैंक खाता में 10 लाख से अधिक कैश जमा किये है, तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं. जी हां…सही सुन रहे हैं आप! सेविंग बैंक खाता में एक लिमिट से अधिक कैश जमा करने पर इनकम टैक्स आपसे सवाल कर सकता है? या फिर इनकम टैक्स विभाग की तरफ से आपको नोटिस भेजा जा सकता है.

ऐसे मैं आपको इनकम टैक्स विभाग को यह बताना होगा कि यह पैसा आपके कहाँ से लाया है और इस पर टैक्स क्यों नहीं दिया गया? क्योंकि इनकम टैक्स विभाग का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति भारी मात्रा में सेविंग बैंक खाता में कैश जमा कर रहा है, तो हो सकता है कि वह अपनी इनकम सोर्स यानी छिपा रहा हो.

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अगर आपने 1 साल में 10 लाख की लिमिट पार नहीं की है, लेकिन अगर आपने एक दिन में 1 लाख से अधिक की कैश जमा की है, तो भी इनकम टैक्स विभाग आपसे सवाल कर सकता है. इसलिए बैंक में ज्यादा कैश जमा करते समय सावधान रहें.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button