Thursday, July 25, 2024
Business

LIC Pension Plan: बुढ़ापे में मिलेगी 1 लाख रुपये पेंशन, बस LIC के इस प्लान में करें निवेश, जानें डिटेल

LIC Pension Plan: : आज के समय में हर कोई भविष्य के लिए सोच रहा है। यह सोचना जरूरी भी है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोगों को वृद्धा अवस्था में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है।

ऐसे LIC आपके लिए एक ऐसा प्लान लेकर आया है, जिसके तहत आपको पेंशन का लाभ मिलता है। इस प्लान का नाम एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान (LIC New Jeevan Shanti Plan) है। इस प्लान के तहत निवेशकों को सालाना 1 लाख तक की पेंशन मिलेगी। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं।

निवेश सीमा क्या है?

एलआईसी की इस पेंशन पॉलिसी में निवेश की उम्र 30 साल से 79 साल के बीच तय की गई है। इस पॉलिसी में आपको पॉलिसी में किसी भी तरह के रिस्क कवर का लाभ नहीं मिलता है। आप इस पॉलिसी में दो तरह से निवेश कर सकते हैं। पहला है एकल जीवन के लिए आस्थगित वार्षिकी (एकल वार्षिकी योजना) और दूसरा है संयुक्त जीवन के लिए आस्थगित वार्षिकी (संयुक्त वार्षिकी योजना)। सिंगल प्लान में ही आपको पेंशन का लाभ मिलेगा।वहीं ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट का भी ऑप्शन रहता है।

पेंशन का कैलकुलेशन क्या है?

इस पेंशन योजना में आप सिंगल प्रीमियम निवेश करके 1 साल से 12 साल के बाद पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। जबकि स्थगित वार्षिकी के मामले में, आपको प्रीमियम का भुगतान करने के तुरंत बाद पेंशन लाभ मिलना शुरू हो जाता है। वहीं 12 साल की अवधि में आपको सालाना आधार पर 1,32,920 रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे। 45 साल की उम्र में 10 लाख रुपये के निवेश पर पांच साल बाद 90,456 रुपये और 12 साल बाद 1,42,508 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी। अगर किसी पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो पूरी रकम नॉमिनी को दे दी जाएगी।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।