Income Tax ने जारी किया अलर्ट! अगर अब तक नहीं मिला ITR Refund तो जल्दी करें ये काम….

Income Tax : आज के समय में देश में ITR जमा कर चुके लोग काफी लंबे समय से रिफंड के इंतजार में बैठे हुए हैं. लेकिन अब इंतजार कर रहे लोगों के लिए इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट में कहा गया कि ITR रिफंड केवल वैलिडेटिड अकाउंट में ही भेजा जाएगा. तो आइए जानते हैं आगे क्या कुछ होने वाला है?

Income Tax डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया गया अलर्ट

इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए ट्वीट में लिखा गया की रिफंड केवल वैलिडेटेड बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा. ऐसे में अगर आप भी इनकम टैक्स में ITR भर चुके हैं तो आप फौरन जाकर ई फाइलिंग पोर्टल पर अपने बैंक अकाउंट का वैलिडेशन चेक कर सकते हैं.

Income Tax कितने समय में मिलता है रिफंड ?

अगर आपने भी ITR पूरी नियम का पालन करते हुए पूरी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए भरा है. तो आपको आपका पैसा 6 महीने के भीतर ही रिफंड कर दिया जाता है. हालांकि अब रिफंड की प्रक्रिया पहले के मुकाबले काफी बदल चुकी है. इसके अलावा जैसे ही आईटी डिपार्टमेंट की ओर से रिफंड जारी किया जाता है. तो आपके मोबाइल फोन पर एक मेल प्राप्त होता है जहां से आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर उसे मॉनिटर भी आसानी से कर सकते हैं.

कैसे चेक करें अकाउंट वैलिडेटेड है या नहीं?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • जहां आपको अपनी डिटेल्स के साथ लॉगिन करना होगा
  • लॉग इन करने के बाद प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करके
  • वहां my bank account को सेलेक्ट कर लेना होगा
  • इसके बाद आप अपने अकाउंट को रि वैलिडेटेड या फिर ऐड बैंक अकाउंट का ऑप्शन चुन सकते हैं.