Saturday, July 27, 2024
Business

Flight का बेस किराया 3000, लेकिन बुक करते ही क्यों हो जाता है ₹7000? यहाँ समझे पूरा खेल…

Flight Price : अधिकतर लोग एक देश से दूसरे देश या एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए प्लेन की यात्रा ही करते हैं। लेकिन जब फ्लाइट टिकट की बुकिंग करते हैं तो कई सारी वेबसाइट पर जाकर इसका किराया चेक करते हैं।

ऐसे में किसी वेबसाइट पर आपको कीमत कम दिखाई देगी तो कोई आपको डिस्काउंट दे रहा होगा। कभी आपने यह ध्यान दिया है कि जिस टिकट का बेस प्राइस 2000 रुपये है उसे बुक करने के बाद ये 5000 कैसे हो जाता है?

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है और आप भी एयरलाइन के इस खेल से अनजान है तो हम आज आपको बताने वाले है कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती। इसके बारे में जानने के आप इतनी चिंता नहीं करेंगे और ध्यान से फ्लाइट टिकट की बुकिंग करेंगे।

एयरलाइन के होते है 2 तरह के फेयर

आपको बता दे हर एयरलाइन की तरफ से दो तरह के किराए दिए जाते हैं जिनमें एक बेस फेयर होता है तो दूसरा रेगुलर फेयर होता है। बेस फेयर एयरलाइन द्वारा अपने ऑपरेशन में आने वाले पूरे खर्च के हिसाब से बताया जाता है।

जबकि रेगुलर फेयर में बेस फेयर के अलावा कई तरह के टैक्स और एयरपोर्ट चार्जेज, सरचार्ज शामिल होते है। इसलिए कई एयरलाइन्स ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऐड में बेस फेयर दिखाती है जबकि टिकट बुक करते समय रेगुलर कीमत दिखाई जाती है और इन दोनों में काफी अंतर होता है।

एयर टिकट में शामिल है ये टैक्स

आपको बता दें किसी भी एयर टिकट में 5 तरह के टैक्स शामिल होते है इसमें क्यूट चार्जेस, रीजनल कनेक्टिविटी चार्जेज, फ्यूल चार्जेज, एविएशन सिक्‍योरिटी फीस और यूजर डेवलपमेंट फीस भी होती है। आपको बता दें क्यूट चार्जेज का मतलब कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट चार्जेज होता है। ये एयरपोर्ट में इस्तेमाल किए जाने वाले एक्स-रे, सिक्योरिटी डिटेक्टर्स और एसकेलेटर के साथ दूसरे एयरपोर्ट पर शामिल उपकरणों के लिए लिया जाता है।

एयरपोर्ट पर मिलती है ये सुविधाएं

इसके अलावा एयरपोर्ट परिसर में दी जाने वाली सुविधाओं के लिए एवीएशन सिक्योरिटी फीस ली जाती है। इसके साथ ही यूजर डेवलपमेंट चार्ज यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर होने वाले विकास और अच्छी फैसिलिटी के लिए लिया जाता है।

अगर आपको एयरपोर्ट पर कोई सुविधा दी जा रही है तो प्लेन टिकट बुक करते समय आप ये चार्ज दे चुके है। इसलिए अगर आपको एयरपोर्ट पर कोई सुविधा नहीं मिलती है तो आप इसके बारे में पूछताछ कर सकते है, ये आपका हक है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।