Honda पेश की 100cc वाली नई Bike – Hero Splendor को देगी कड़ी चुनौती!

डेस्क : Honda Motorcycle (HMSI) भारत के लिए एक नई 100सीसी बाइक पर काम कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अगले साल दस्तक देगी। लॉन्च होने के बाद यह Honda की नई 100सीसी बाइक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल में से एक Hero Splendor को टक्कर देगी।

दरअसल Honda Motorcycle & Scooter India इस नये कम्यूटर के साथ बड़े पैमाने पर भारतीय बाजार को टारगेट कर रही है, उम्मीद है कि इसे सस्ती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। अभी तक, इस नई Honda 100cc बाइक की डिटेल्स उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इसे कम कैपेसिटी वाले इंजन के साथ भी पेश किए जाने की उम्मीद है।

Honda ने भारत में बढ़ाया डीलरशिप का नेटवर्क : Honda ने भारतीय बाजार के लिए अपने डीलरशिप नेटवर्क को काफी बढ़ाया है। फाईनेंशियल ईयर 2022 में, कंपनी ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में कुल 5,246 आउटलेट के साथ 11 नए टचप्वाइंट भी सेटअप किए हैं। इसने वित्तीय वर्ष 2012 के आखिर तक 119 एडिशनल असिस्ट डीलर, 10 बेस्ट डील (BD) आउटलेट और 239 अप्रूव्ड सर्विस सेंटर सेटअप भी किए हैं।

देश में जमकर बिक रहीं हैं Honda की गाड़ियां : अगर सेल की बात करें तो HMSI ने अक्टूबर 2022 में कुल 4,49,391 गाड़ियां बेची हैं। वहीं इसने पिछले साल अक्टूबर में 4,32,229 यूनिट्स की सेल की थी। इसकी बिक्री में 3.97 फीसदी की वृद्धि भी देखी गई। इसी महीने घरेलू बाजार में, कंपनी ने पिछले साल बेची गई कुल 3,94,645 यूनिट्स के मुकाबले 4,25,969 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें 7.94 फीसदी की वृद्धि हुई। साथ ही अक्टूबर 2022 में Honda ने 23,422 गाड़ियां एक्सपोर्ट की, जो अक्टूबर 2021 में एक्सपोर्ट की गई कुल 37,584 यूनिट्स की तुलना में 37.68 फीसदी कम है।