Saturday, July 27, 2024
Business

Mini Heater : महज ₹600 के ये हीटर से गर्म हो जाएगा पूरा कमरा, सर्दी में आने लगेगा पसीना…

Mini Heater : देश के हर इलाके में अब सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और उत्तर भारत के हिस्से में तो काफी तेज सर्दी पड़ने लगी है। जब रात को बिस्तर में सोने जाते हैं तो और भी ज्यादा सर्दी लगती है। उसके बाद लोग सोते समय या तो मोटा कंबल लेकर सोते हैं.

या कमरे में हीटर चलाते हैं। लेकिन रूम हीटर या ब्लोअर की कीमत ज्यादा होने के कारण हर कोई इसे नहीं खरीद पाता। इसलिए आज हम आपके लिए एक सस्ता रूम हीटर लेकर आए है जिसकी कीमत 600 रुपये तक है।

आज हम आपको बताने जा रहे है एक मिनी हीटर के बारे में जो एक पोर्टेबल हीटर की तरह होता है और इसे स्विचबोर्ड में प्लग किया जा सकता है। ये एक मच्छर मारने वाली मशीन की तरह छोटा सा दिखाई देता है और इसे लोग काफी ज्यादा खरीद रहे है।

आप भी MASX HH 110-220V Electric Heater Mini Fan Heater को Flipkart से सिर्फ 589 रुपये में इसे खरीद सकते है। इसमें आपको टाइमर एडजस्ट का सिस्टम भी मिलता है जो 12 घंटे तक टाइमर देगा। ये रूम हीटर 400W के साथ आता है जो आपके रूम को लंबे समय तक गर्म रखता है।

GRSHUB पोर्टेबल रूम मीनी हीटर है जो आपके घर और ऑफिस के लिए बिलकुल परफेक्ट रहेगा। इसे आप डिजिटल इलेक्ट्रिक ब्लोअर हीटर भी कह सकते है। Amazon पर इस मिनी हीटर की कीमत 678 रुपये है। कंपनी के अनुसार इससे आपका कमरा काफी गर्म रहेगा।

इसके अलावा आपको इसे ऑन करने के बाद कुछ देर तक बदबू आती है तो परेशान ना हो क्योंकि ये मोटर वार्निंश के पहली बार हीट होने की वजह से हो सकता है।

Smart Wall Space Heater एक कॉम्पैक्ट रूम हीटर है जो कमरे को गर्म करने के लिए परफेक्ट है। इसे आप अमेजन से केवल 999 रुपये में खरीद सकते है। इस मिनी हीटर को आप पावर सॉकेट में आसानी से प्लग कर सकते है और ये 100 फीट की जगह को तुरंत ही गर्म कर देता है। ये बिलकुल साइलेंट तरीके से चलता है जिससे आपकी नींद भी खराब नहीं होगी।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।