Thursday, July 25, 2024
Railway News

Mumbai-Ahmedabad के बाद इन 2 रूट पर चलेगी Bullet Train, जानिए- विस्तार से…

Bullet Train : देश में मुंबई और अहमदाबाद के बीच अब बुलेट ट्रेन शुरू हो चुकी है और इसके बाद अब 2 और नए कॉरिडोर पर रेलवे ने बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे द्वारा मुंबई अहमदाबाद रूट पर तेजी से काम किया जा रहा है।

अगले साल यानी 2025 में देश की पहली बुलेट ट्रेन इस रूट पर चल सकती है। इसी बीच दो और रूटों पर डीपीआर बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इन दोनों रुट्स की फीजिबिलिटी पहले तैयार हो चुकी है।

डीजी पीआईओ रेलवे योगेश बाजवा ने बताया कि देश में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है।इसका निर्माण नेशनल हाई स्पीड रेलवे कॉरपोरेशन द्वारा किया जा रहा है। अब दिल्ली मुंबई और अहमदाबाद के बाद भविष्य में देश के अन्य 6 रूटों पर भी बुलेट ट्रेन चलाये जाने की तैयारी की जा रही है.

और इनकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। रेलवे के अनुसार हावड़ा-वाराणसी और दिल्‍ली-अृमतसर के बीच बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद डीपीआर बनाने का काम शुरू हो जाएगा। संभावना है कि जून-जुलाई से शुरू होने वाला डीपीआर का काम 6 से 8 महीने में पूरा हो जाएगा।

इन रूट्स पर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार

दिल्‍ली- अमृतसर, हावड़ा-वाराणसी-पटना, दिल्ली-आगरा- लखनऊ-वाराणसी, दिल्ली –जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद, मुंबई-नासिक-नागपुर, मुंबई-हैदराबाद कॉरिडोर के लिए फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है।

बुलेट ट्रेन पर एक नजर

आपको बता दे कि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन द्वारा मुंबई से अहमदाबाद के बीच देश की पहली हाई स्पीड रेल लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो 508 किलोमीटर लंबी है। इसका 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात के आठ जिलों में से होकर गुजरेगा। गुजरात के सभी आठ जिलों में परियोजना का काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा देश में पहली बार समुद्र के नीचे सुरंग इसी कॉरिडोर के तहत बनने जा रही है।

अभी तक देश में इस तरह की टनल बोरिंग मशीन नहीं है, अब अलग-अलग देशों से टीबीएम के पार्ट्स मंगाए जा रहे हैं और यहीं पर असेंबल किए जाएंगे। इसके बाद में खुदाई करने का काम शुरू होगा। रेलवे मंत्रालय के अनुसार 2-3 महीने में TBM असेंबल हो जाएगी। यह सुरंग बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स भूमिगत स्टेशन और शिलफाटा के बीच होगी।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।