क्या आपको पता है Parle-G में ‘G’ का मतलब?यहाँ जानिए- बिस्किट का पूरा नाम..

जब कोई बिस्किट (Biscuit) बोलता है तो हमारे दिमाग में सबसे पहली तस्वीर पारले-जी (Parle-G) की छपती है। पारले-जी (Parle-G) केवल एक बिस्किट (Biscuit) नहीं हमारा इमोशन है। इससे हमारी कई यादें जुड़ी हुई है। इतने सालों के बाद भी पारले-जी का इंडस्ट्री में एकाधिकार है। अब तक कई बिस्किट्स मार्केट में आ चुके हैं लेकिन पारले जी का दबदबा अब भी वैसा ही है।

आमिर तबके के लोग हो या गरीब यह बिस्किट हर किसी का फेवरेट है। दुनिया में इतने सारे बदलाव हो चुके हैं मगर पारले-जी ही एक ऐसी चीज है जिस पर दुनिया के बदलाव का कोई असर नहीं दिखता। आज भी इसका टेस्ट वैसा ही है जैसा कई सालों पहले था। पारले-जी (Parle-G) अपने टेस्ट और क्वालिटी में कोई कंप्रोमाइज नहीं करता। यही कारण है कि आज भी यह ब्रांड लोगों का फेवरेट है।

Parle-G (G) माने जीनियस

पारले-जी (Parle-G) बिस्कुट की पैकेजिंग से लेकर उसकी टैगलाइन सब कुछ काफी लोकप्रिय रही। आज भी लोगों को पारले-जी (Parle-G) की टैगलाइन मुंह जुबानी याद है। पारले-जी “G” माने जीनियस। टैगलाइन से आपको लगता होगा कि पारले-जी (Parle-G) में जो “G” लेटर है इसका मतलब जीनियस होता है।

मगर यह बात सही नहीं है। पारले-जी (Parle-G) नाम रखने के पीछे की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसकी कहानी बताएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पारले-जी (Parle-G) का नाम पारले जी कैसे पड़ा। और इसमें “G” लेटर का क्या मतलब होता है?

क्या है पारले-जी (Parle-G) की कहानी?

पारले-जी (Parle-G) बिस्किट आजादी के पहले ही मार्केट में आ गया था। लेकिन तब पारले-जी का नाम ग्लूको बिस्किट (Gluco Biscuit) हुआ करता था। वर्ल्ड वॉर 2 (World war) के दौरान ग्लूको बिस्किट (Gluco Biscuit) भारतीय और ब्रिटिश सैनिकों का फेवरेट बिस्किट हुआ करता था। हालांकि भारत के आजाद होने के बाद इस बिस्कुट का उत्पादन बंद कर दिया गया। यह बिस्किट (Biscuit) गेहूं से बनता था। आजादी के बाद देश में अन्न का संकट छा गया था। जिसकी वजह से बिस्किट का उत्पादन बंद करना पड़ा।

मगर कुछ समय के बाद ग्लुको बिस्किट (Gluco Biscuit) दोबारा मार्केट में आई। तब कई कंपीटिटर्स मार्केट में उतर आए थे। ब्रिटेनिया ने ग्लूकोज-डी (Glucose-D) बिस्कुट से पूरे मार्केट पर कब्जा जमा लिया था। इसके ग्लूको बिस्किट को दोबारा मार्केट में नए नाम के साथ लांच किया गया।

इस बार ग्लूको बिस्किट (Gluco Biscuit) का नाम पारले-जी (Parle-G) रखा गया। पारले-जी में पारले नाम मुंबई के विले पार्ले इलाके से लिया गया। जहां इसकी फैक्टरी थी। क्योंकि यह एक ग्लूकोस बिस्किट है इसलिए इसके पीछे जी (G) लगाया गया। तो आप अब समझ गए होंगे कि पारले-जी (Parle G) में (G) का मतलब ग्लूकोस है ना कि जीनियस।