मोदी सरकार ने कर दी मौज! अब मज़दूरों को भी मिलेगी ₹3000 की पेंशन, खुशी से झूम उठे लोग..

Share

PM Shram Yogi Maandhan Yojana : केंद्र सरकार देश के अलग-अलग तबको के लिए कई सारी योजनाएं चला रही है. खासकर, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए भारत सरकार की ज्यादातर योजनाएं शामिल हैं. इसी कड़ी में वैसे दिहाड़ी मजदूर जिनका भविष्य उनकी रोज की कमाई तय करती है. वैसे मजदूरों के लिए मोदी सरकार ने पेंशन की व्यवस्था की है….

दरअसल, मोदी सरकार ने “प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना” की शुरुआत की है. इस योजना के तहत मजदूरों को मंथली पेंशन दी जाती है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं, किन मजदूरों को इस योजना का लाभ मिलेगा और कैसे करना है आवेदन…..

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने साल 2019 में “प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना” की शुरुआत की थी. यह एक पेंशन योजना है जिसका लाभ मजदूरों को दिया जाता है. इस योजना के तहत मजदूरों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये तक की पेंशन दी जाती है…..

किन मजदूरों को मिलेगी पेंशन

  • घर में काम करने वाले
  • रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार
  • ड्राइवर
  • प्लंबर
  • दर्जी
  • मिड-डे मील वर्कर
  • रिक्शा चालक
  • निर्माण कार्य करने वाले मजदूर
  • कूड़ा बीनने वाले
  • बीड़ी बनाने वाले
  • मोची
  • धोबी
  • चमड़ा कामगार
  • झाड़ू मारना वाले 

क्या है नियम?

“प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना” के लिए मजदूर की इनकम ₹15,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए. सेविंग बैंक खाता या फिर जन-धन खाता और आधार नंबर होना चाहिए. 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा उम्र नहीं होनी चाहिए. पहले से भारत सरकार की किसी अन्य स्कीम का फायदा नहीं उठाया रहा हो….

60 की उम्र के बाद मजदूर को कैसे मिलेगी पेंशन

उम्र के अनुसार मासिक जमा राशि

आयु (साल में)मासिक जमा राशि (₹)
18 सालमासिक किश्त 55 रुपए
19 सालमासिक किश्त 58 रुपए
20 सालमासिक किश्त 61 रुपए
21 सालमासिक किश्त 64 रुपए
22 सालमासिक किश्त 68 रुपए
23 सालमासिक किश्त 72 रुपए
24 सालमासिक किश्त रुपए 76
25 सालमासिक किश्त 80 रुपए
26 सालमासिक किश्त 85 रुपए
27 सालमासिक किश्त 90 रुपए
28 सालमासिक किश्त 95 रुपए
29 सालमासिक किश्त 100 रुपए
30 सालमासिक किश्त 105 रुपए
31 सालमासिक किश्त 110 रुपए
32 सालमासिक किश्त 120 रुपए
33 सालमासिक किश्त 130 रुपए
34 सालमासिक किश्त 140 रुपए
35 सालमासिक किश्त 150 रुपए
36 सालमासिक किश्त 160 रुपए
37 सालमासिक किश्त 170 रुपए
38 सालमासिक किश्त 180 रुपए
39 सालमासिक किश्त 190 रुपए
40 सालमासिक किश्त 200 रुपए

Note : अगर पेंशन पाने वाला या वाली की 60 साल के बाद मौत हो जाती हैं तो उसके नॉमनी को 50 फीसदी पेंशन मिलेगी।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019