Aadhar History : आधार कार्ड की हिस्ट्री कैसे निकाले? जान लीजिए बहुत काम आएगा….

Aadhar Card उन जरूरी Document में शामिल है, जिनकी कई जगह जरूरत पड़ जाती है. आपको Bank Account खुलवाना हो या फिर कोई भी छोटा काम करना हो, हर जगह Aadhar Card की जरूरत पड़ती है. ऐसे में Aadhar Card में मौजूद आपकी निजी जानकारी के चोरी होने या फिर गलत इस्तेमाल का खतरा रहता है. इसीलिए आपको अपने Aadhar Card की History जरूर चेक करनी चाहिए. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका Aadhar Card कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है.

Aadhar को लेकर रहें सतर्क!

Aadhar Card से जुड़े फ्रॉड और ऐसे ही कई मामले लगातार सामने आए हैं, ऐसे में जब भी आप Aadhar Card का इस्तेमाल करें तो बेहद सतर्क रहें. हर जगह Aadhar Card की कॉपी देने से भी बचना चाहिए. क्योंकि कई लोग आपके Aadhar Card का गलत इस्तेमाल करते हैं और आपको इसका पता भी नहीं चल पाता है. जब भी कोई Fraud या फिर अपराध होता है तो आपको पता चलता है.

कैसे चेक करें History?

अगर आप भी यह जानना चाहते है आपका Aadhar Card कहां इस्तेमाल हुआ है तो इसका तरीका काफी आसान है. Aadhar Card की History चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद ‘My Aadhar’ के विकल्प पर Click करना होगा. Aadhar Service वाले Option पर जाने के बाद आपको ‘Aadhaar Authentication History’ पर जाना होगा. यहां पर आपको अपना Aadhar Number डालना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इसके बाद आप अपनी Aadhar Card History को Download कर सकते हैं.

इसमें क्या पता चलता है?

आप अपनी पुरानी History भी चेक कर सकते हैं, इसमें बता दिया जाएगा कि आपका Aadhar Number कब और कौन सी चीज के लिए इस्तेमाल हुआ है, अगर आपके Aadhar Number का गलत इस्तेमाल हुआ है या फिर कोई ऐसी सिम इससे चल रही है, जो आपकी नहीं है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.