Property News : अगर आपके भाई प्रापर्टी में हिस्सा न दें तो क्या करेंगे आप? जान लें अधिकार..

How To Claim Your Share in An Ancestral Property : बड़े परिवार में अक्सर प्रॉपर्टी (Property) को लेकर विवाद होता ही रहता है. किसी-किसी जगह तो यह बिना कानून के हस्तक्षेप के सॉल्व हो जाता है तो कहीं बात कोर्ट-कचहरी तक पहुंच जाती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे यदि किसी को उनके दादा, पिता व भाई पैतृक संपत्ति (Ancestral Property) में हिस्सा नहीं देते तो वह क्या कर सकता है?

अगर दादा, पिता एवं भाई पैतृक संपत्ति (Ancestral Property) में हिस्सेदार हैं तो आपको भी पैतृक संपत्ति (Ancestral Property) में हिस्सा अवश्य दिया जाना चाहिए. पैतृक संपत्ति (Ancestral Property) में हिस्से का अधिकार जन्म के साथ ही मिल जाता है.

हिंदू कानून के मुताबिक, संपत्तियां 2 तरह की होती हैं- पैतृक संपत्ति (Ancestral Property) और खुद कमाई हुई. पैतृक संपत्ति (Ancestral Property) वह संपत्ति होती है, जो आपके लिए पूर्वज छोड़कर जाते हैं, अगर आसान भाषा कहा जाए तो जो संपत्ति या जमीन आपके बुजुर्ग छोड़कर जाते हैं, उसे पैतृक संपत्ति कहा जाता है.

अगर, दादा, पिता व भाई पैतृक संपत्ति (Ancestral Property) में हिस्सा देने से इन्कार कर दें तो आप अपने अधिकार के लिए कानूनी नोटिस (Legal Notice) भेज सकते हैं. आप संपत्ति पर अपना दावा पेश करते हुए सिविल कोर्ट (Civil Court) में मुकदमा दायर कर सकते हैं.