Petrol Car to CNG : कम खर्च में पेट्रोल गाड़ी में लगवाएं CNG किट, खूब मिलेगा माइलेज! जानें-

Convert Petrol Car Into CNG : पिछले 2 सालों से लगातार पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है. ऐसे में हर रोज वाहनों से सफर करने वाले लोगों की जेब पर भारी बोझ बन रहा है. यही वजह है कि लोग अब पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों से दूर भागना चाहते हैं.

लेकिन, आपको अगर पेट्रोल की झंझट से छुटकारा पाना है तो आपके पास विकल्प है कि आप अपनी गाड़ी में सीएनजी किट (CNG Kit) लगवा लें. क्योंकि कई कंपनियां है सीएनजी किट (CNG Kit) को लॉन्च कर चुकी है तो आइए जानते हैं कि सीएनजी किट बदलवाने में कितना खर्च आएगा?

कितना जरूरी है CNG Kit?

वहीं अगर आप अपनी कार में पेट्रोल इंजन की जगह पर सीएनजी किट (CNG Kit) लगवाते हैं तो आप काफी खर्च से बच सकते हैं. क्योंकि यह अन्य ईंधन की तुलना में ये कम खर्च करता है. लेकिन अच्छी बात है कि आप सीएनजी किट लगवाने के बाद भी पेट्रोल इंजन के साथ भी इस वाहन को चला सकते हैं.

लगवाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल

  • वहीं अगर आप अपनी पेट्रोल कार में सीएनजी किट (CNG Kit) को लगवाने का प्लान बना रहे हैं तो सीएनजी किट लगवाने से पहले आपको सरकार द्वारा अनुमति जाती है. जिससे लेना होगा इसके बाद रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में बदलवाना होगा.
  • सीएनजी किट (CNG Kit) खरीदते समय हमेशा ध्यान रखें की जिस कंपनी का किट खरीद रहे हैं. वह सरकार द्वारा अधिकृत हो इससे पता चलता है कि सीएनजी किट असली है हालांकि असली किट महंगा पड़ता है.
  • इसके अलावा जब भी आप सीएनजी किट (CNG Kit) अपनी कार में लगवाने जाए तो किसी ऐसे अनुभवी और ट्रेंड व्यक्ति के पास जाएं जो इसे आसानी से इंस्टॉल कर पाए, क्योंकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना ट्रेंड व्यक्ति के पास चले जाते हैं और कुछ गड़बड़ कर देते हैं जिसकी वजह से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है.
  • वहीं सीएनजी किट (CNG Kit) बदलवाने में खर्च कंपनी के अनुसार आता है क्योंकि अलग-अलग कंपनियों के सीएनजी किट अलग-अलग कीमत के साथ मार्केट में मौजूद हैं. यह आपका निर्भर करता है कि आप कितनी कीमत वाला सीएनजी किट अपनी वाहन में इंस्टॉल करवाना चाहते हैं.