ये हैं Jawa की 10 धाकड़ मोटरसाइकिलें, कभी कलेक्टर साहब की पसंद हुआ करता था……

आजकल देश में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी बड़ी है. बाजार में दुपहिया वाहनों की मांग आज काफी ज्यादा है. लेकिन एक समय था जब ये बाजार बहुत ही सीमित हुआ करता था. इस लेख के द्वारा हम आपको Ideal Jawa कंपनी की उन 10 मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक समय पर काफी जयदा चलन में थीं. आपको बता दें जावा कंपनी ने साल 1960 में लाइसेंस प्राप्त करके मोटसाइकिल्स की बिक्री शुरू की थी. साल 1973 में कंपनी ने अपना नाम बदल लिया और उसे Yezadi कर दिया. इसकी कुछ जानी-मानी बाइक्स ये हैं.

Jawa 250 Type A

ये मॉडल कंपनी के द्वारा पेश किया जाने वाला सबसे पहले मॉडल था जिसमे 2 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया था. इस इंजन की क्षमता 249cc की थी. ये इंजन 4750rpm की पावर पर 12bhp का उत्पादन करता था. इसके इंजन में 4 स्पीड ट्रांसमिशन जोड़े गए थे. एक समय पर ये मोटरसाइकिल कलेक्टरों की पसंद हुआ करती थी.

Yezadi Roadking

नाम बदलने के बाद ये मोटरसाइकिल Yezadi कंपनी की सबसे ज्यादा चर्चित बाइक थी जिसने 90 के दशक में Royal Enfield Bullet को बराबर की टक्कर दी थी. आपको बता दें इसमें एक सिंगल सिलेंडर 2 स्ट्रोक इंजन का प्रयोग किया गया था जिसकी क्षमता 248.5cc थी और ये इंजन 16bhp की पावर और 24Nm का टॉर्क जेनरेट करता था.

Yezadi Oilking

ये बाइक एक तेल पम्प के साथ आती थी. ऐसा कहा जाता है कि तेल पम्प अक्सर सफल नहीं होता था इसलिए लोग इनमे बिना तेल डाले ही इसे चलाते थे. इसमें जो इंजन लगा हुआ था उसकी क्षमता 250cc थी और ये इंजन इसके पीछे के पहिये को 16bhp की शक्ति और 24Nm का टॉर्क प्रदान करता था.

Yezadi Monarch

इस बाइक को Yezadi 175 के चेचिस पर बना गया था. ये बाइक अपने जमाने में काफी ज्यादा फेमस थी. इसका इंजन 16bhp की शक्ति और 24Nm का टॉर्क जेनरेट करता था.

Yezadi Classic

ये बाइक Ideal Jawa द्वारा निर्मित एक क्रूजर बाइक थी जिसमे लम्बी दूरी तक क्रूज करने की क्षमता थी. इसका ओल्ड स्कूल वाला डिजाइन आज भी काफी आकर्षक लगता है. ये बाइक कंपनी द्वारा फॉरएवर बाइक फॉरएवर वैल्यू के स्लोगन पर आधारित उतारी गयी थी.

Yezadi Classic CL-2

ये बाइक रोडकिंग का एक एडवांस वेरिएन्ट था जिसमे 248.5cc के इंजन का प्रयोग किया गया था. इस बाइक की अधिकतम स्पीड 110 किमी प्रति घंटा हुआ करती थी और सिर्फ 4.6 सेकण्ड में जीरो से 60 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती थी

Yezadi 175

इस नाम से यह साफ़ है कि इसमें 175cc का इंजन इस्तेमाल किया गया था. इसका इंजन 5500 rpm पर 9.5bhp की पावर उत्पन्न करता था. इसकी अधिकतम स्पीड 95 किमी/घंटा होती थी.

Yezadi 60

ये चेक बाइक एक मिनी मोटरसाइकिल थी. ये बाइक युवा और महिला राइडर पर लक्ष्य बाइक थी जिसमे स्टेप-थ्रू स्टाइल दिया गया था. इस बाइक में 60cc का 2 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन लगाया गया और इसे 3 स्पीड गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया.

Yezadi 350

उस समय पर इसे Yamaha RD 350 की तरह ही माना जाता था. ये बाइक जापानी मोटरसाइकिल की तुलना में कम शक्तिशाली थी. इस बाइक का इंजन इस पर सवारी करने में इसे काफी मजेदार बनता था. ये बाइक RD 350 से काफी सस्ती थी फिर भी ये ज्यादा प्रभावशाली साबित नहीं हुई.

Yezadi Deluxe

इस मोटरसाइकिल का इंजन क्लासिस और रोडकिंग के साथ बांटा गया था. इसमें 248.5cc का इंजन लगाया गया जो 13bhp की पावर और 20Nm का टॉर्क जेनरेट करता था.