Friday, July 26, 2024
Auto

मार्केट में आ रही OLA की नई धाकड़ Electric Scooter, कीमत जान खुशी से झूम उठेंगे!

OLA Electric : ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) भारतीय मार्केट में लंबे समय से अपनी स्कूटर को लेकर चर्चा में बनी हुई है. लोग इस कंपनी ने कई मॉडल को बाजार में उतारा है जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. अगर आप अपने लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब थोड़ा थम जाएं क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर जगत की बादशाह OLA Electric अपनी एक नई स्कूटर के साथ एंट्री लेने वाली है. आइए इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानते हैं…

कुछ ऐसा होगा डिजाइन

अगर हम इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसे कंपनी कॉमर्शियल पर्पस से तैयार किया गया है. वहीं इसमें ट्यूबलर चेचिस दिया गया है और ट्रिपल ट्री डाउन ट्यूब के साथ हैंडलबार सिंपल दिया है. इसके अलावा एलईडी कलस्टर और सीट के नीचे बैटरी की सुविधा दी गई है.

रेंज भी है तगड़ा और कीमत

वहीं रेंज की बात करें तो बेहतर रेंज के लिए स्वैपेबल बैटरी दी जा सकती है साथ में सिंगल पीस और एडिशनल कार्गो के लिए बड़ा रैक दिया गया है. इसके अलावा इसमें ट्यूबलेस टायर भी देखने को मिल सकता है. वहीं बैटरी की बात करें तो 3kwh की हो सकती है और रेंज के मामले में अनुमान लगाया जा रहा है की ये 150km का रेंज दे सकती है. और कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है. इसीलिए इस बारे में कुछ कहना काफी जल्दबाजी होगा.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।