Saturday, July 27, 2024
Business

ATM से कैसे पैसा निकालते हैं आप? ये बात ध्यान रखेंगे तो बचे रहेंगे ठगी से…..

Beware of ATM Scams : एटीएम को लेकर हर रोज नए फ्रॉड होने की खबर सामने आती रहती है. कुछ लोग तो अनजाने में इस फ्रॉड के झांसे में आ जाते हैं तो वहीं कुछ लोग जानबूझकर गलती कर बैठते हैं जिसकी वजह से उनका बैक एंड अकाउंट खाली हो जाता है. वैसे तो एटीएम का इस्तेमाल लोग हर रोज नहीं करते हैं.

लेकिन भाग दौड़कर इस काम समय होने की वजह से कहीं से भी किसी भी एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं. लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप एटीएम से पैसे निकलते समय कैसे अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं? आइए जानते हैं..

CERT-In ने ट्वीट कर दी जानकारी

वहीं (CERT-In) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से इस संबंध में अलर्ट जारी करते हुए ट्वीटर पर एक ट्वीट करते कहा कि, अगर आप ATM पर जाते हैं और क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप नीचे दिए गए कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें..

इन बातों का रखें ध्यान

  • आप जब भी ATM से पैसे निकालने जाएं तो उस एटीम को चुनें जहां अच्छी रोशनी हो और CCTV कैमरे लगे हो.
  • अपना सीक्रेट पिन कोड दर्ज करते समय आप कीपैड को हाथों से जरूर ढक लें.
  • आप कभी भी अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते समय उसका पिन कोड अपने जन्मतिथि या फोन नंबर के चार कोड ना चुनें.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।