8 जून से खत्म होगी धार्मिक स्थलों की तालाबंदी ! जानिए क्या होंगे नियम

डेस्क : इतने लंबे लॉकडाउन के बाद अब मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे व चर्च 8 जून से खुल जाएंगे। हालांकि इस कोरोना वायरस के कारण इन धार्मिक स्थलों पर पहले की तरह पूजा अर्चना करने की सुविधा नहीं होगी, हर जगह सोशल डिस्टेंस तथा मास्क लगाना अनिवार्य भी होगा। पटना महावीर मंदिर पटना जंक्शन का प्राचीन महावीर मंदिर सोमवार से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा, लेकिन इसमें भी अलग नियम होंगे। यात्री सुबह 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक पूजन कर सकते हैं। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की नियुक्ति भी जरूरी है और भक्तों को मास्क पहन कर आना अनिवार्य है।

श्रद्धालुओं का प्रवेश अल्फाबेट के आधार पर किया जाएगा,जिन श्रद्धालुओं के नाम अल्फाबेट के पांच अक्षर ,बी,सी,डी और इसे शुरू होते हैं वह रविवार को दर्शन कर सकेंगे, जिन श्रद्धालुओं के नाम का अक्षर एफ,जी,एच,आई,जे हैं वो सोमवार को,के,एल,एम,एन,ओ बुधवार को, पी,क्यू,आर,एस,टी शुक्रवार को, यू, वी,डब्ल्यू ,एक्स,वाई जेड शनिवार को मंदिर में दर्शन पूजन करने की अनुमति मिलेगी। अक्षरों की गिनती नाम के प्रथम अक्षर से मानी जाएगी उदाहरण के लिए अगर किसी का नाम अभिषेक है तो वह ए मे गिना जाएगा और यदि पति पत्नी साथ आते हैं तो पत्नी का पहला अक्षर माना जाएगा।

मस्जिदों में भी नमाज अदा करने के अलग नियम बनाए गए हैं मुख्य गेट पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी। एक रास्ते से लोग प्रवेश करेंगे और दूसरे रास्ते बाहर निकलेंगे। मस्जिद में भी बिना मास्क के बिना प्रवेश नहीं होगा। मस्जिद में 10 वर्ष से कम और 60 वर्ष से ऊपर के लोग नमाज नहीं पढ़ सकेंगे। बजू के लिए एक बाहर पाइप पानी का निकाला गया है ताकि बाहर से आने वाले सभी लोग पहले हाथ पैर धो लें बजु बना ले उसके बाद ही मस्जिद में प्रवेश करें।

गुरुद्वारे में भी श्रद्धालुओं को मत्था टेकने से पहले स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन कराना होगा श्रद्धालुओं को नियमों के पालन करने के बाद ही दरबार में जाने की अनुमति मिलेगी। श्री हरिमंदिरजी के महासचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने कहा कि पूरे परिसर की सफाई की जा रही है क्योंकि सोमवार से श्रद्धालुओं को मत्था टेकने की अनुमति मिल गई है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाव का पूरा प्रबंध भी किया जाएगा दरबार में श्रद्धालुओं को कथा, कीर्तन के दौरान दूरी बनाकर बैठने की व्यवस्था भी रहेगी।

क्राइस्ट चर्च चर्च खोलने की भी पूरी तैयारी शुरू हो गई है, चर्च में सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से व्यवस्था की जा रही है प्रार्थना करने वाले डेस में दूरी रखी जाएगी।प्रार्थना सभा में शामिल सभी लोगों के बीच 1 मीटर की दूरी रखी जाएगी। चर्च में मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा।लेकिन, यह सारा कुछ अगले सप्ताह से शुरू होगा क्योंकि चर्च में शनिवार शाम और रविवार सुबह प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है इस सप्ताह चर्च नहीं खुलेगा इस कारण यह तैयारी अगले सप्ताह से होगी। चर्च के फादर मनोज ने बताया कि अभी तक डायसिस से हमें कोई गाइडलाइन नहीं भेज गया है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके ही हमलोग प्रार्थना सभा आयोजित करेंगे।