Driverless Car : अब देश में बिना ड्राइवर के चलेगी गाड़ी! सामने आई ड्राइवरलेस कारें टेस्टिंग की तस्वीरें…..

Driverless Car : भारत में अभी पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों के अलावा इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी आ चुकी हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि कभी भारत में ड्राइवरलेस कार (Driver Less Car) मौजूद होगी। अगर आपको भी ये एक सपने जैसा लगता है तो अब आपका सपना जल्द ही पूरा होने वाला है।

देश के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) हमेशा टेक्नोलॉजी और ग्रीन एनर्जी जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात करते हुए नजर आते है, वे ड्राइवरलेस कारों के खिलाफ भी कई बार बयान दे चुके है। इसी बीच पुणे में एक टोयोटा RAV4 कार LiDAR आर सिस्टम के साथ सपोर्ट की गई है। जिसे लेकर संभावना जताई जा रही है कि सेल्फ ड्राइविंग कारों की टेस्टिंग जल्द ही देश में हो सकती है।

भारतीय ऑटो सेक्टर में हर रोज नई संभावनाएं देखने को मिलती है और इस पर काम भी हो रहा है। पेट्रोल डीजल वाली कारों से आगे बढ़ते हुए सीएनजी (CNG) और अब इलेक्ट्रिक कारों (EV) का उत्पादन भी किया जा रहा है। अलग-अलग ईंधन से चलने वाली गाड़ियों के लिए भारत एक बहुत बड़ा मार्केट है.

और ऐसी स्थिति में ड्राइवरलेस कारों (Driver Less Car) के लिए भी भारत बहुत बड़ा बाजार साबित हो सकता है। भारतीय ऑटो सेक्टर नई तैयारी में लगा हुआ है और इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही आपको भारतीय सड़कों पर ड्राइवरलेस कार (Driver Less Car) दौड़ती हुई मिल जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘ टोयोटा कंपनी की एक ऐसी गाड़ी की तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इस गाड़ी को देखने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं किभारत में ड्राइवरलेस कारों (Driver Less Car) की टेस्टिंग हो रही है। बड़ी दिलचस्प बात यह है की टेस्टिंग मॉडल (testing modal) पर ऑटोमेटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया का स्टीकर भी लगा हुआ है। जिसे देखने के बाद लोग ये अंदाजा लगा रहे है कि भारत में जल्द ही ड्राइवरलेस कारों की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी।

इसके बारे में ऑटोमोबाइल वेबसाइट (automobile website) रुशलेन ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में Toyota RAV4 SUV दिखाई दे रही है जो अभी तक भारत में लॉन्च नहीं की गई है। जानकारी मिली है कि इसका भी टेस्टिंग के लिए इसे पुणे की सड़कों पर दौड़ते हुए देखा गया है। Toyota की इस SUV पर कुछ ऐसे टेक्निकल डिवाइस भी लगे हुए हैं, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये ड्राइवरलेस कार है।