Friday, July 26, 2024
Business

अब FD पर पाएं 9.21% तक ब्याज, ये बैंक वरिष्ठ नागरिकों को दे रहा शानदार मौका! जानें – विस्तार से…

FD Rates : आज के समय में सबसे ज्यादा निवेश वरिष्ठ नागरिक ही करते हैं ताकि उन्हें बुढ़ापे में जाकर आर्थिक रूप से किसी और के ऊपर निर्भर न रहना पड़े। इसलिए वरिष्ठ नागरिक पहले से ही बचत करना शुरू कर देते हैं और इसके लिए कई सारे लोग फिक्स्ड डिपॉजिट (FD Rates) में अपना पैसा निवेश करते हैं। अगर आप भी अपना पैसा FD में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वरिष्ठ नागरिकों को 9% से भी ज्यादा का ब्याज दे रहे हैं। आइये जानते है इनके बारे में….

Equitas Small Finance Bank

ये स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से 10 साल की FD पर 4 से 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न दे रहा है। जबकि 444 दिन की FD पर अधितकम 9 फीसदी ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को आम आदमी से 0.50% ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।

Fincare Small Finance Bank

Fincare Small Finance बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.60% से 9.21% तक ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न दे रहा है।जबकि 750 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 9.21% ब्याज दे रहा है। ये दर 28 अक्टूबर 2023 से लागू है।

Jana Small Finance Bank

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 3.5% से 9% ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न दे रहा है। 1 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 9% ब्याज दिया जा रहा है। ये ब्याज दर 2 जनवरी 2024 से लागू है।

Suryoday Small Finance Bank

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा 7 दिन से लेकर 10 साल तक मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को 4.50% से लेकर 9.10% ब्याज दिया जा रहा है। 2 साल 2 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 9.10% की अधिकतम ब्याज दर दी जा रही है, जो 22 जनवरी 2024 से लागू है।

Unity Small Finance Bank

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा सीनियर सिटीजन को 7 दिन से लेकर 10 साल तक में मैच्योर होने वाली FD पर 4.50% से लेकर 9.50% तक ब्याज दर दी जा रही है। जबकि 1001 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर अधिकतम 9 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। ये दरें 2 जनवरी 2024 से लागू है।

Utkarsh Small Finance Bank

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.60% से लेकर 9.10% ब्याज दिया जा रहा है। जबकि 2 साल से लेकर 3 साल तक की अवधि के बीच मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9.10% की उच्चतम ब्याज दर दी जा रही है। ये दरें 21 अगस्त 2023 से लागू है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।