Thursday, July 25, 2024
Knowledge

Saudi Arabian Currency : सऊदी का 100 रियाल भारत के कितने रुपए के बराबर? जानकर चौक जाएंगे!

Saudi Arabian Currency : भारत समेत अलग-अलग देशों के लोग सऊदी अरब घूमने और काम के सिलसिले में पहुंचते हैं. यहां की खूबसूरती देखने के लिए भारत से ही हर रोज लगभग हजारों लोग सफर करते हैं. वहीं भारी संख्या में लोग काम के सिलसिले में भी यहां पहुंच रहे हैं और भारी संख्या में लोग आज भी सऊदी में काम कर रहे हैं.

ऐसे में भारत में चल रही भारतीय करेंसी की तरह सऊदी में चल रही सऊदी करेंसी रियल को लेकर लोगों के मन में सवाल रहता है कि, आखिर सऊदी का 100 रियाल भारत में कितने रुपए के बराबर होगा? तो आइए आज जानते हैं इसका जवाब…

दरअसल, सऊदी एक इस्लामिक देश है जिस पर इस्लामी परिवार का राज चलता है. इतना ही नहीं इस देश में इस्लाम का सबसे पवित्र स्थल मक्का और मदीना भी स्थित है जहां हर समय लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा रहती है. वहीं यहां की रेगिस्तान और सबसे प्रसिद्ध बुर्ज खलीफा को देखने के लिए अलग-अलग देश के लोग भी भारी संख्या में पहुंचते हैं.

100 रियाल भारत में कितने रुपए के बराबर?

बता दें कि, भारत में भारतीय रुपए की तरह सऊदी की अपनी करेंसी रियाल (Riyal) चलती है. ऐसे में काफी लोगों का सवाल रहता है कि सऊदी अरब का 100 रियाल भारत में कितने रुपए के बराबर होगा तो इसका जवाब है कि, सऊदी अरब का एक रियाल भारत में 22.10 रुपए के बराबर है. इस तरह अगर देखा जाए तो सऊदी अरब का 100 रियाल भारत में 2210 के बराबर होगा.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।