Thursday, July 25, 2024
Business

अब आम लोगों को Free मिलेगी 300 यूनिट बिजली! केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान….

PM Suryoday Yojana : आज यानी 1 फरवरी के दिन केंद्र सरकार की तरफ से बेहतरीन बजट पेश किया गया है और इसमें प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) का जिक्र भी किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद शामिल के समय देश में एक करोड़ घरों में सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने की घोषणा की थी। अब इसी योजना के अंतर्गत जिन घरों में सोलर सिस्टम लगाया जाएगा उन्हें 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया गया है।

जानकारी के लिए बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 22 जनवरी के दिल्ली में अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी और इसमें बिजली कटौती से राहत देने के लिए और बिजली बिल को कम करने के लिए देश में एक करोड़ घरों में सोलर पैनल (Solar Panel) सिस्टम लगाने की बात कही है। इसी योजना को आगे बढ़ते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट में भी फैसला लिया गया है।

पीएम मोदी ने किया था ऐलान

केंद्र की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) का लाभ देश के गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को दिया जाएगा। इसे लेकर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी एक्स पर पोस्ट किया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत से देश ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन पाएगा।

उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफटॉप सिस्टम हो। अयोध्या से लौटने के बाद मेरे निर्णय लिया कि हमारी सरकार देश के एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरुआत करेगी।”

वित्त मंत्री ने किया ऐलान

बजट (Budget) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस बात का जिक्र किया और बताया कि सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। इसके आगे उन्होंने कहा कि जिन घरों में रूफटॉप सोलर पैनल (Rooftop Solar Panel) लगाए जाएंगे उन्हें 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। यह हमारे प्रधानमंत्री जी का संकल्प है, जो राम मंदिर की प्रतिष्ठा के समय किया गया था।

पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) के तहत देश के एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने का काम सरकार 2027 तक पूरा कर लेगी। इसके बाद बाकी लोगों को भी इस योजना से जोड़ने का काम किया जाएगा।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।