Income Tax : अब ₹25,000 तक के टैक्स बकाया होंगे माफ, करोड़ो टैक्सपेयर्स को मिली राहत…..

Income Tax : आज यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-24 के लिए अंतरिम बजट पेश किया है। इस बजट की घोषणा के दौरान उन्होंने कई सारी घोषणाएं भी की है। साल 2019 में पेश किए गए अंतरिम बजट के जैसे इस बार अंतरिम बजट में व्यक्तिगत आयकर के मामले में किसी प्रकार की राहत नहीं दी गई है।

इसके साथ ही आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025 के लिए बजट (Budget) की घोषणा करते हुए आयकर (Income Tax) स्लैब में कोई तरह का बदलाव नहीं किया है। लेकिन एक खास तरह की राहत देते हुए बताया कि अब सरकार कुछ पुरानी टैक्स डिमांड को विथड्रॉ करेगी।

वित्त मंत्री ने बजट की स्पीच देते हुए कहा कि सरकार वित्तवर्ष 2009-10 तक के 25000 रुपए तक की टैक्स डिमांड और 2014-15 तक की 10,000 रुपये तक की टैक्स डिमांड को विथड्रॉ करेगी। इसका फायदा 1 करोड़ करदाताओं को होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने 2019 में भी अंतरिम बजट पेश किया था, उसकी तरह इस बार के बजट (Budget 2024) में व्यक्तिगत आयकर (Income Tax) के मामले में किसी को राहत नहीं दी गई है।

वैसे जनता द्वारा उम्मीद की जा रही थी कि शायद आयकर (Income Tax) स्लैब और डिडक्शन को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ घोषणाएं कर सकती हैं। लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।आपको बता दे कि लोकसभा चुनाव (Election 2024) से पहले पेश किए गए इस बजट में कोई भी इस तरह की घोषणा नहीं की गई है।

जबकि लोगों द्वारा ऐसी उम्मीद भी की जा रही थी कि बाहर से इंपोर्ट होने वाले सामान पर भी इंपोर्ट ड्यूटी घटाई जा सकती हैं। इसके अलावा लोग इस बार पेश किए गए अंतरिम बजट से कई तरह की उम्मीद लगा कर बैठे हैं। इसके अलावा आपको बता दे कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकसित भारत का रोडमैप भी तैयार दिखाया है।