Saturday, July 27, 2024
Business

खुश हो जाइए! अब केंद्र सरकार फ‍िर से देगी LPG Gas Subsidy! जानें- कितना होगा फयदा…

Energy Transition Committee: आज देश में ज्यादातर लोग खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के आने के बाद महिलाओं को लकड़ी से खाना बनाने से छुटकारा मिल गया। अब रसोई गैस कनेक्शन रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, सरकार की ओर से रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी फिर से शुरू की जाएगी। सरकार इस पर जल्द फैसला लेगी। आइए जानते हैं एक साल में कितने सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी।

मीडिया रिपोर्ट में रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (LPG Gas Subsidy) फिर से शुरू करने से जुड़ी खबर के मुताबिक सरकार सब्सिडी (LPG Gas Subsidy) देने पर पुनर्विचार कर सकती है। आपको बता दें कि साल 2016 में पीएम उज्ज्वला योजना’ की शुरुआत की गई थी। इन 6- 7 सालों में इस योजना के तहत 9.5 करोड़ जरूरतमंद परिवारों एलपीजी कनेक्शन दी जा चुकी है। आज गांव देहात में भी महिलाएं गैस पर ही खाना बनाती है।

अब बस 8 सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी : रिपोर्ट की माने तो एचटीसी की कीमत ज्यादा होने की वजह से 85% परिवारों में एलपीजी का खपत पूरी तरह नहीं हो पाता है। कोरोना महामारी से पहले सरकार 12 सिलेंडर पर सालाना सब्सिडी देती थी। लेकिन अब इसकी संख्या में कटौती किया जा सकता है। सरकार अब साल में 8 सिलेंडर पर सब्सीडी देने पर विचार कर सकती है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।