Saturday, July 27, 2024
Business

Rice Price : अब और सस्ता होगा चावल- केंद्र सरकार ने दिया दाम घटाने का आदेश!

Rice Price Update : इस बढ़ती महंगाई के बीच एक अच्छी खबर है। अब घरेलू बाजार में चावल की कीमतें कम हो सकती हैं। पीएम मोदी ने इस संबंध में एक अच्छी पहल की है। केंद्र सरकार ने चावल उद्योग संघ को तत्काल प्रभाव से चावल की खुदरा कीमत कम करने का निर्देश दिया है।

इस संबंध में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने गैर-बासमती चावल के घरेलू मूल्य परिदृश्य की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक इन सभी चीजों पर मुखरता से चर्चा हुई।

अच्छी क्वालिटी का स्टॉक की उपलब्धता

सरकार द्वारा गौर-बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद कीमतों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है। पिछले दो वर्षों में चावल की वार्षिक मुद्रास्फीति दर में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। चावल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी को लेकर सरकार अब सख्त हो गई है और इस पर काबू पाने के लिए कमर कस ली है।

सरकार की ओर से दिए गए निर्देश में कहा गया है कि हमारे पास अच्छी गुणवत्ता वाले चावल का भंडार है। इसे ओपन मार्केट सेल्स स्कीम (ओएमएसएस) के अंतर्गत प्रोसेसरों ओर व्यापारियों को 29 रूपये प्रति केजी बिक रहा है। वहीं खुदरा मार्केट में 43 से 50 रूपये किलो तक के भाव से बेचा जा रहा है।

जुलाई में निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया था

घरेलू बाजार में चावल की आपूर्ति बनाए रखने और कीमतें कम करने के लिए मोदी सरकार ने जुलाई 2023 में ही गैर-बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके साथ ही निर्यात शुल्क भी बढ़ा दिया गया।

इतना ही नहीं अक्टूबर महीने में सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए चावल का न्यूनतम निर्यात मूल्य बढ़ाकर 950 डॉलर प्रति टन कर दिया। इन तमाम कोशिशों के बावजूद बाजार में चावल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी चिंता का कारण बनती जा रही है। बैठक के दौरान चेतावनी दी गई कि अगर मुनाफाखोरी की गई तो सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।