DA Hike : कर्मचारियों पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा! जानें- कब और क‍ितना म‍िलेगा पैसा?

7th Pay Commission : अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है! दरअसल, 1 जुलाई से लागू होने वाला DA HIKE स‍ितंबर के पहले हफ्ते में मिलने की उम्मीद थी. मगर, अब खबर आ रही है कि DA बढ़ोतरी को लेकर अभी इंतजार करना पड़ेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार हरियाणा विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर DA बढ़ाने को लेकर ऐलान कर सकती है. सरकार को उम्‍मीद है क‍ि चुनाव के समय DA बढ़ाने से इसका फायदा म‍िल सकता है. हरियाणा में 5 अक्टूबर 2024 को व‍िधानसभा चुनाक की वोटिंग होनी है.

बताते चले की सरकार पिछले कुछ सालों से DA बढ़ाने का ऐलान द‍िवाली से एक हफ्ते या 15 द‍िन पहले क‍िया करती है. लेकिन, इस बार चुनाव के कारण यह थोड़ा जल्दी हो सकता है. केंद्र की तरफ से सितंबर के आख‍िरी हफ्ते में कर्मचारियों और पेंशनर्स के ल‍िए DA HIKE का ऐलान क‍िया जा सकता है.

बता दे की इस बार र‍िटायर्ड कर्मचारियों और पेंशनर्स को DA और DR में 4% तक का HIKE देखने को म‍िल सकता है. अगर, व‍िधानसभा चुनाव अक्‍टूबर की शुरुआत में नहीं होते तो DA का ऐलान अक्टूबर में हो सकती थी. आपको बता दें सरकार की तरफ से हर साल में दो बार DA HIKE का ऐलान क‍िया जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now