शाहरुख, सलमान या अमिताभ बच्चन : कौन देता है सबसे ज्यादा TAX, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे!
Which Actor Pays Highest Tax : भारत के हर एक नागरिक को राष्ट्र निर्माण हेतु टैक्स भरना पड़ता है. क्योंकि टैक्स दिए बिना देश का कोई भी कार्य पूरा नहीं हो सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के किस सेलिब्रिटी यानी अभिनेता ने सबसे ज्यादा टैक्स भरा है. आज इस आर्टिकल में आप लोगों को इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
आपको बता दे की केंद्र सरकार हर साल देश के आम नागरिकों से टैक्स भरने की अपील करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार किस अभिनेता ने सबसे ज्यादा टैक्स भरा है. दरअसल, फॉर्च्यून इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले अभिनेता की लिस्ट जारी की है.
King Shah Rukh Khan is the highest celebrity tax payer in FY24 🔥@iamsrk#ShahRukhKhan #SRK #Celebrity #thalapathy #vijay #SalmanKhan #amitabhbachchan #viratkohli pic.twitter.com/NiAxphGsL6
— Team Shah Rukh Khan Fan Club (@teamsrkfc) September 5, 2024
आपको बता दे की इस लिस्ट में शाहरुख खान का नाम पहले स्थान पर है उन्होंने 92 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है. किंग खान के बाद यानी दूसरे नंबर पर साउथ सुपरस्टार थलापति विजय 80 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया है. जबकि, तीसरे नंबर पर सलमान खान 75 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया है. वहीं अभिताभ बच्चन ने 71 करोड़ टैक्स जमा किया है.