Pension News : बुढ़ापे की नो-टेंशन! अब सरकार देगी हर माह ₹5000 की पेंशन…

सुमन सौरब
2 Min Read

Pension News : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार देश के करोड़ों आम नागरिकों के लिए कई तरह की जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. खासकर, पेंशन को लेकर काफी योजनाएं चला रही है. ऐसे में अगर आप भी बुढ़ापे में पेंशन को लेकर चिंतित हैं तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि मोदी सरकार की “अटल पेंशन योजना” आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है….

आपको बता दे की “अटल पेंशन योजना” में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा, साथ ही आप चाहे तो पति-पत्नी दोनों ही इस योजना में निवेश करते हैं तो पेंशन की रकम दोगुनी ₹10,000 हो जाएगी. ध्यान रहे….इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तों के साथ निवेश करना होता है. जिसके बाद जैसे ही आप 60 साल के होते तो आपको आजीवन प्रतिमाह पेंशन मिलना शुरू जायेगा….

उदाहरण के रूप में अगर आप 18 साल की उम्र में “अटल पेंशन योजना” से जुड़ते हैं और ₹5000 मंथली पेंशन की प्लानिंग करते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने या फिर हर 3 महीने में 630 रुपये या फिर हर 6 महीने में देने पर ₹1260 देने होंगे और सालाना ₹2520 देने होंगे. यह निवेश आपको 60 साल तक करना है, फिर बिना किसी जोखिम के उम्र 60 साल के बाद मंथली ₹5,000 की पेंशन आनी शुरू हो जाएगी…..

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।