Electric Vehicle : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छूती नजर आ रही है. इधर, पेट्रोल-डीजल से निकलने वाले पॅाल्यूशन को लेकर भी सरकार गंभीर दिख रही है. ऐसे में सरकार इलेक्ट्रिक वाहन पर ज्यादा जोर दे रही है. ताकि, आम आदमी को सस्ते दाम में इलेक्ट्रिक वाहन भी मिल सके और पॅाल्यूशन से भी मुक्ति मिल जाएगी…
वैसे भी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कई बार कह चुके हैं कि अब आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहन हर आम आदमी के पास होंगे. यानि इलेक्ट्रिक वाहन की कीमतें भी पेट्रोल-डीजल गाड़ी के बराबर हो जाएंगी. बताया जा रहा है कि बजट सत्र 2025 में सरकार इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी को लेकर भी घोषणा कर सकती है. हालांकि, अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है……
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा था कि देश में कोबाल्ट, लिथियम और तांबे के कई महत्वपूर्ण खनीजों पर कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी, जिसके बाद इलेक्ट्रिक वाहन की कीमतें कम होगी. लेकिन अभी भी EV आम जनता की पहुंच से काफी दूर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजट सत्र 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी की घोषणा हो सकती है……
मालूम हो की गडकरी ने संकेत दिये थे कि जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें पेट्रोल-डीजल गाड़ी की बराबर हो जाएगी. हालांकि, कब होगी, इसके बारे में गडकरी ने कुछ नहीं बताया था. इधर, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है. केन्द्र सरकार भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर छूट देने के बारे में सोच रही है…..