Pension News : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार देश के करोड़ों आम नागरिकों के लिए कई तरह की जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. खासकर, पेंशन को लेकर काफी योजनाएं चला रही है. ऐसे में अगर आप भी बुढ़ापे में पेंशन को लेकर चिंतित हैं तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि मोदी सरकार की “अटल पेंशन योजना” आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है….
आपको बता दे की “अटल पेंशन योजना” में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा, साथ ही आप चाहे तो पति-पत्नी दोनों ही इस योजना में निवेश करते हैं तो पेंशन की रकम दोगुनी ₹10,000 हो जाएगी. ध्यान रहे….इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तों के साथ निवेश करना होता है. जिसके बाद जैसे ही आप 60 साल के होते तो आपको आजीवन प्रतिमाह पेंशन मिलना शुरू जायेगा….
उदाहरण के रूप में अगर आप 18 साल की उम्र में “अटल पेंशन योजना” से जुड़ते हैं और ₹5000 मंथली पेंशन की प्लानिंग करते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने या फिर हर 3 महीने में 630 रुपये या फिर हर 6 महीने में देने पर ₹1260 देने होंगे और सालाना ₹2520 देने होंगे. यह निवेश आपको 60 साल तक करना है, फिर बिना किसी जोखिम के उम्र 60 साल के बाद मंथली ₹5,000 की पेंशन आनी शुरू हो जाएगी…..