नेपाल से भारत पहुंचा 5 टन टमाटर- अब मिलेगा केवल 50 रुपये Kg, जानें- किस शहर में बिकेंगे….

डेस्क : भारत में लोग टमाटर की कीमत से परेशान चल रहे हैं। इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। नेपाल से 5 टन टमाटर (Tomato Price) आयत किया है, जिसे बृहस्पतिवार को यूपी में 50 रूपये प्रति किलो की दर से खुदरा में बेची जाएगी। इस बात की जानकारी सहकारी एनसीसीएफ ने दी है। इस संबंध में केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ने पहल की है। आइए विस्तार से जानते हैं।

एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक अनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा, ”हमने नेपाल से 10 टन टमाटर आयात करने का अनुबंध किया है। इसमें से 3-4 टन कल उत्तर प्रदेश में वितरित किये गये। लगभग 5 टन टमाटर रास्ते में है और गुरुवार को रियायती दरों पर यूपी में खुदरा बिक्री की जाएगी। उन्होंने कहा कि भंडारण योग्य न होने के कारण इस आयातित टमाटर को देश के अन्य हिस्सों में बेचना संभव नहीं है।

उत्तर प्रदेश में, आयातित और स्थानीय रूप से खरीदे गए टमाटर स्थिर दुकानों के साथ-साथ चुनिंदा स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में भारत के अन्य प्रमुख उत्पादक राज्यों से लाया गया टमाटर 50 रूपये किलो बिक्री हो रहा है।

वहीं, नेपाल आयातित टमाटर के आगे आयात के बारे में पूछे जाने पर चंद्रा ने कहा, नेपाल से आयात क्रमबद्ध तरीके से किया जाएगा क्योंकि कुछ राज्यों की मंडियों में घरेलू आवक शुरू हो गई है।