Gold-Silver Price Today : भारतीय लोग पुराने समय से ही सोने और चांदी के आभूषणों को पसंद करते आ रहे है। निवेश के मामले में भी महिलाओं के लिए पहला ऑप्शन सोने होता है। यही कारण है कि सोने और चांदी के भाव बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
आज यानी 10 सितंबर, मंगलवार को सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. देशभर में आज 22 कैरेट 10 ग्राम वाले सोने का भाव ₹66,940 है. जबकि, बीते दिन (9 सितंबर) को यही भाव ₹66,950 था. यानी आज दाम में कमी आई है. 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव ₹73,010 है. जबकि, बीते दिन (9 सितंबर) को यही भाव ₹73,020 था.
अगर, बात करें चांदी के कीमत की तो आज यानी 10 सितंबर, मंगलवार को चांदी के भाव में बदलाव हुआ है. आज 1 Kg चांदी का रेट ₹85,100 है. जबकि, बीते दिन (9 सितंबर) को यही भाव 85,000 थे. यानी चांदी के कीमत घटी है. वैसे, उपरोक्त गोल्ड की दरें सांकेतिक हैं और इसमें GST, TCS और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं.