Friday, July 26, 2024
Bihar

Bihar में खुलेंगे 3 बड़े-बड़े 5 Star Hotel? जानिए- क्या है पर्यटन विभाग की तैयारी….

डेस्क : पर्यटन विभाग ने राजधानी में तीन जगहों पर फाइव स्टार होटल बनाने की पहल शुरू कर दी है। देश के बड़े होटल समूहों ने भी इसमें रुचि दिखाई है। होटल ताज, रेडिसन, मे-फेयर, चाणक्य, इंटरग्लोब और अंबुजा जैसे होटल समूहों ने पर्यटन विभाग के सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में होटल समूहों ने लीज अवधि बढ़ाने समेत कई सुझाव भी दिये हैं, जिसे विभाग ने राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। राजधानी में गांधी मैदान के पास बांकीपुर बस स्टैंड की जमीन पर, इनकम टैक्स गोलंबर के पास पुराने होटल पाटलिपुत्र अशोक की जमीन पर और आर ब्लॉक के पास सुल्तान पैलेस की जगह पर पांच सितारा होटल बनाने का प्रस्ताव है।

राज्य कैबिनेट से इस संबंध में सहमति भी मिल गयी है। होटल पाटलिपुत्र अशोक की जगह पर 100 कमरे का फाइव स्टार होटल बनाया जाना है, जबकि बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस की जगह पर 500 कमरे का फाइव स्टार होटल बनाया जाना है।

लीज अवधि 45 वर्ष

प्रस्ताव के मुताबिक, बड़े होटल समूहों को लीज पर पांच सितारा होटल बनाने और संचालित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. फिलहाल लीज अवधि 45 वर्ष तय की गई है। पांच सितारा होटल बनाने में आने वाली लागत को देखते हुए बड़े समूह लीज अवधि को दोगुना कर करीब 90 साल करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा राज्य सरकार से कुछ और मांगें भी हैं। विभाग ने होटल समूहों की डिमांड नोट कर ली है, जिसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा। सरकार अपने स्तर पर सुझावों पर मंथन कर नया प्रस्ताव तैयार कर सकती है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।