Saturday, July 27, 2024
Auto

Bajaj ने किया कमाल- अब पेट्रोल नहीं इस ईंधन से चलेगी Pulsar! जानें- कितनी होगी कीमत….

Upcoming Flex Fule Bikes : दिल्ली में आयोजित हो रहे ऑटो मोबिलिटी एक्सपो 2024 में कुछ खास होने जा रहा है. जिसमें कई बड़ी कंपनियां शामिल होने जा रही हैं. इतना ही नहीं इस एक्सपो में अपकमिंग बाइक्स की पहले झलक भी देखने को मिल चुकी है.

जिसमें देश की बड़ी और प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने Bajaj Pulsar NS160 Flex और Dominar E27.5 फ्लैक्स फ्यूल से चलने वाली बाइक को पेश किया है. आइए इस बाइक के कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

कब आ रहे मार्केट में ?

वहीं इनकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन कंपनी ने इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स पर खास ख्याल रखा है. इतना ही नहीं ब्राजील जो तकनीकी के मामले में बादशाह मानी जाता है उसको लेकर कुल बड़े 35 देश इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

क्या होगी कीमत?

रही बात कीमत की तो, भारतीय बाजार में Bajaj Motors की पल्सर NS160 को ग्राहक 1.37 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत में खरीदते हैं जबकि इसके डोमिनर 400 के लिए लोगों को 2.30 लाख रुपए एक्स शोरूम खर्च करना पड़ता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।