Bihar में भयंकर ठंड से बढ़ेंगी मुश्किलें! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यहां पढ़ें-

सुमन सौरब
2 Min Read

Bihar Weather : बीते मंगलवार को बिहार के मौसम में अचानक बदलाव आने से इसका सीधा असर तापमान पर पड़ने लगा है. बता दे की पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण सर्द पछुआ हवा के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 8 डिग्री का अंतर बना हुआ है. इस वजह से बिहार के लोगों को अब दिन में भी कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है….

पटना मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार से अगले 48 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण घना कोहरे के साथ-साथ तापमान में गिरावट आने से ठंड में वृद्धि की संभावना है. इस दौरान आम लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, घना कोहरा से सड़क और रेल मार्ग भी प्रभावित हो सकती है….

इधर, कड़ाके की ठंड और घना कोहरा को लेकर लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. पछुआ हवा के कारण लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. ठंड से ज्यादा परेशानी दैनिक काम करने वाले लोगों को हो रही है. ऐसे में ठंड से बचाव के लिए लोगों को विभिन्न जगह अलाव तापते देखा जा रहा है…

खासकर, घने कोहरे के कारण लोगों को सफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को लाइट जलाकर बाइक और कार चलाते देखा जा रहा है. धूप दिखाई नहीं देने से मजदूरी करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, घर में महिला, वृद्ध व बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है….

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।