Bihar Weather : बीते मंगलवार को बिहार के मौसम में अचानक बदलाव आने से इसका सीधा असर तापमान पर पड़ने लगा है. बता दे की पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण सर्द पछुआ हवा के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 8 डिग्री का अंतर बना हुआ है. इस वजह से बिहार के लोगों को अब दिन में भी कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है….
पटना मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार से अगले 48 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण घना कोहरे के साथ-साथ तापमान में गिरावट आने से ठंड में वृद्धि की संभावना है. इस दौरान आम लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, घना कोहरा से सड़क और रेल मार्ग भी प्रभावित हो सकती है….
इधर, कड़ाके की ठंड और घना कोहरा को लेकर लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. पछुआ हवा के कारण लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. ठंड से ज्यादा परेशानी दैनिक काम करने वाले लोगों को हो रही है. ऐसे में ठंड से बचाव के लिए लोगों को विभिन्न जगह अलाव तापते देखा जा रहा है…
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/WUr6yi9sY3
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) January 15, 2025
खासकर, घने कोहरे के कारण लोगों को सफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को लाइट जलाकर बाइक और कार चलाते देखा जा रहा है. धूप दिखाई नहीं देने से मजदूरी करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, घर में महिला, वृद्ध व बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है….