15 Year Old Vehicles in Bihar

वाहन चालक ध्यान दें! Bihar में ये गाड़ी होंगी जब्त, जुर्माना अलग से, जल्दी जान लीजिए…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

15 Year Old Vehicles in Bihar : यदि आप भी बिहार से हैं और सड़क पर टू-व्हीलर या फिर फोर-व्हीलर वाहन चलाते हैं तो, यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. दरअसल, बिहार सरकार ने पुरानी गाड़ियों को जब्त करने का आदेश जारी किया है. जिसमें 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ियों के खिलाफ पूरे प्रदेश में व्यापक अभियान चलाया जाएगा….

यही नहीं अगर वाहन मालिकों ने निबंधन का नवीकरण नहीं कराया तो नीतीश सरकार ऐसे वाहनों के परिचालन को अवैध घोषित किया है, साथ ही सड़कों पर दौड़ रहे ऐसे वाहन जब्त भी होंगे और वाहन मालिकों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा….

आपको बता दे क सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहनों का निबंधन अमान्य हो जाएगा, सभी बोर्ड, निगम और राजकीय लोक उपक्रमों के गाड़ियों भी इसकी परिधि में आएंगे. 15 साल से अधिक पुराने सरकारी गाड़ियों की स्क्रैपिंग होगी, सभी सरकारी विभागों द्वारा फिलहाल 2017 वाहनों को स्क्रैपिंग के लिए चिह्नित किया गया है….

मालूम हो की बिहार में 15 साल पुरानी वाहनों को स्क्रैप कराने के लिए स्क्रैपिंग पॉलिसी लागू की गई है, इसके तहत पुराने गाड़ियों को नियमानुसार स्क्रैप कराने के बाद नए निजी वाहनों की खरीद पर वाहन के निबंधन के समय 25% और व्यावसायिक वाहनों की खरीद पर 15% टैक्स में छूट दी जाएगी….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now