Bihar Rain : बिहार में लगातार 48 घंटे बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यहां- पढ़ें…

Bihar Weather Update : होली आने से पहले बिहार में बारिश का दौर शुरू होने वाला है. जी हां…पटना मौसम विभाग की माने की अगले 2 से 3 दिन बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. इस वजह से हल्की ठंड रहने की उम्मीद जताई जा रही है….
पटना मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 48 घंटों के बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. इस दौरान बिहार में 7 जिलों में तेज हवा चलने और आसमान साफ होने से मौसम सामान्य बना रहेगा…..
पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, होली के पहले बिहार के कई जिलों में वर्षा हो सकती है. अगले 8 और 9 मार्च को कई जिलों में बारिश और ठनका के साथ हल्की या मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. बिहार के जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है उनमें बांका, जमुई, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और कटिहार शामिल है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/kQp8E40eIr
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 5, 2025
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में तेज हवा चलने और कहीं-कहीं आसमान में बादल छाए रहने के कारण राजधानी पटना सहित 28 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान पटना का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री और 32.1 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया….