Bihar Old Age Pension Scheme : बिहार के बुजुर्गों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल, “मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन” योजना के तहत अभी बुजुर्गों को मंथली ₹400 मिल रही है. लेकिन, नीतीश सरकार इस राशि को दोगुना से भी अधिक करने की तैयारी में है. इस बात पर मंथन हो रहा कि ₹400 की राशि को ₹1000 कर दिया जाए, संभव है नए वित्तीय साल में इसके लिए प्रविधान कर दिया जाए….
समाज कल्याण विभाग के अनुसार, साल 2022-23 में 42.60 लाख बुजुर्ग “मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन” योजना के तहत स्वीकृत पेंशनधारी हैं. यह आंकड़ा 2024-25 में और बढ़ी…मतलब साल 2019-20 में नीतीश सरकार ने “मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन” योजना का आरंभ किया था तब यह आंकड़ा 35.50 लाख थी, फिर साल 2022-23 में इसके पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लाभार्थियों की संख्या में 16% का इजाफा हुआ था….
आपको बता दें कि वृद्धजन पेंशन योजना के शुरू होने के बाद से कई स्तर पर इसके तहत मिलने वाली ₹400 की राशि को बढ़ाने की मांग हो रही है. इस संबंध में पिछले साल जब आंगनबाड़ी सेविकाओं की हड़ताल हुई थी तो उस समय ही इस बात पर भी मंथन हुआ था कि वद्धजन पेंशन योजना के तहत मिलने वाली ₹400 की राशि को ₹800 कर दिया जाए पर इस मसले पर निर्णय नहीं हो सका था….
क्या है मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना?
बता दे की “मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना” के तहत 60 से 79 वर्ष के वृद्धों को मंथली ₹400 का पेंशन तथा 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को ₹500 का मंथली पेंशन दिया जाता है. यह राशि सीधे बैंक खाते में दी जाती है. यह पेंशन बिहार के स्थायी निवासी के लिए है…