बिहार से घटेगी झारखंड की दूरी- 534 करोड़ की लागत से बनेगी फोरलेन सड़क, जानें- रूट..

Sultanganj-Deoghar Four Lane Road : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि नीतीश सरकार प्रदेश की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए लगातार नए-नए परियोजनाओं के लिए फंड जारी कर रही है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने भागलपुर के सुलतानगंज से झारखंड के देवघर की सीमा तक फोरलेन सड़क बनाने के लिए 534 करोड़ की राशि को जारी किया है….
जानकारी के मुताबिक, सुल्तानगंज से देवघर के बीच बनने वाले इस शानदार फोरलेन सड़क के पहले फेज में सुलतानगंज, तारापुर, संग्रामपुर, बेलहर, कटोरिया, चांदन और दर्दमारा तक बनाया जाएगा. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. यह सड़क के निर्माण में करीब 4 साल का समय लगेगा. सबसे अच्छी बात यह है की इस फोरलेन सड़क के बनने के बाद सावन माह में देवघर जाने वाले कांवरियों को काफी सुविधा होगी….
किस वर्ष में कितनी राशि का काम और कितना प्रतिशत .

अब सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों बनाई जाती हैं फोरलेन सड़के? तो आपको बता दे की फोरलेन ऐसी सड़कें होती है, जिसमें दोनों दिशाओं में 2-2 लेन होती हैं. इसका मतलब ये हुआ कि फोरलेन सड़क पर दोनों दिशाओं में सफर के लिए 4 लेन होती हैं. फोरलेन सड़कों का निर्माण मुख्य रूप से यातायात को सुगम और तेज बनाने के लिए किया जाता है…..